All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मंदी से अछूता रहेगा भारत, कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारी रणनीति सबसे अलग: वित्त मंत्री

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष के पहले 7 महीनों में टैक्‍स रिसीट्स में सालाना आधार पर 18 फीसदी का उछाल आया है. अर्थव्‍यवस्‍था सही दिशा में जा रही है और दुनिया आशाभरी नजरों से भारत की ओर देख रही है.

नई दिल्‍ली. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था मंदी (Recession) की चपेट में नहीं आएगी, भले ही दुनिया की बड़ी अ‍र्थव्‍यवस्‍थाएं इससे घिर जाएं. राज्‍यसभा में आज वित्‍त मंत्री ने कहा सरकार ने बजट अंडरएस्‍टीमेट नहीं किया था. उस समय की परिस्थितियों के अनुसार ही फंड का प्रावधान किया गया था. रूस-यूक्रेन युद्द के कारण बदली परिस्थितियों के कारण सरकार ने सप्‍लीमेंट्री ग्रांट की डिमांड की है.

ये भी पढ़ें– LIC KYC Update: LIC ने KYC अपडेट के लिए पेनाल्टी को लेकर फर्जी सूचना के बारे में पॉलिसी धारकों के लिए जारी की चेतावनी

गौरतलब है कि सरकार की सप्लीमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट (Supplementary Demand for Grant) पर विपक्षी दलों ने प्रश्‍न खड़े किए थे. सप्लीमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट में सरकार ने 3.25757 लाख करोड़ रुपए मांगे हैं. विपक्षी दलों के सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार को वित्तीय वर्ष की शुरूआत में पैसा चाहिए था तो सरकार ने अपना जो बजट था उसे अंडरएस्टीमेट करके प्रस्तुत किया ताकि वित्तीय घाटे को छुपाया जा सके.

नहीं आएगी मंदी
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कई बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाएं मंदी का सामना कर रही हैं. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) का सामना करने के लिए जो अप्रोच अपनाई, वह उस तरीके से अलग थी जो भारत ने अपनाया. कोविड से निपटने और अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने में भारत की अप्रोच कारगर थी. इसी वजह से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Indian economy) में तेजी से सुधार हुआ और देश मंदी की चपेट में नहीं आया. वित्‍त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया के कई देशों ने इससे निपटने को कॉमन प्रिंसिपल्‍स का पालन किया. भारत में भी कुछ लोगों ने इनका पालन करने का दबाव सरकार पर बनाया. परंतु हमने अलग रास्‍ता अपनाया. इसके परिणाम सुखद रहे.

ये भी पढ़ें– PPF Account: पीपीएफ पर बड़ा अपडेट, ये लोग नहीं खोल सकते इस स्कीम में खाता

सप्‍लीमेंट्री ग्रांट को बताया जरूरी
वित्‍त मंत्री ने कहा कि बजट के समय परिस्थितियां कुछ और थीं और उसके बाद कुछ और बन गई. कोरोना से उभर रही अर्थव्‍यवस्‍था के रूस-यूक्रेन युद्ध ने झटका दिया. इससे सप्‍लाई चेन पर बहुत नकारात्‍मक प्रभाव पड़ा और कमोडिटी की कीमतों में उछाल आ गया. खाद्य पदार्थों और तेल की कीमतों में आए तेज उछाल से सरकार का खर्च बढ़ गया. वित्‍त मंत्री ने कहा कि फूड सिक्‍योरिटी और उर्वरक सब्सिडी के लिए और पैसे की जरूरत है. इसीलिए सप्‍लीमेंट्री ग्रांट की मांग की गई है. उन्‍होंने कहा कि आवश्‍क जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.

आय में बढ़ोतरी
वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से देश की अर्थव्‍यवस्‍था गति पकड़ रही है. वर्ल्‍ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के मैक्रो फिस्‍कल फंडामेंटल अब साल 2013 के मुकाबले मजबूत हैं. भारत को आईलैंड ऑफ होप कहा जा रहा है. सीतारमण ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष के पहले 7 महीनों में टैक्‍स रिसिप्‍ट्स में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्‍होंने कहा कि सरकार अपने बोरोविंग शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top