All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्या आपने भी कराई है PNB में यह FD? बैंक करने जा रहा है बंद- जानिए अब क्या होगा आपके पैसों का

PNB

पंजाब नेशनल बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पीएनबी वार्षिक आय योजना को बंद करने जा रहा है. बता दें कि इस योजना के साथ ग्राहकों को डिमांड लोन या फिर ओवरड्रॉफ्ट की भी सुविधा मिलती है.

नई दिल्ली. अगर आपने भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में एफडी (FD) कराई है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए अपने ग्राहकों को ये जानकारी दी है कि बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पीएनबी वार्षिक आय योजना को बंद करने जा रहा है. बता दें कि इस योजना के साथ ग्राहकों को डिमांड लोन या फिर ओवरड्रॉफ्ट की भी सुविधा मिलती है.

बैंक ने कहा है कि वार्षिक आय योजना में निवेश करने वाले मौजूदा खाताधारकों के खातों में योजना के तहत उनको दिए जाने वाले लाभ जारी रहेंगे. बैंक ने साफ किया है कि योजना के मौजूदा खाताधारक को योजना द्वारा दिए जाने वाले लाभ मिलते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंPPF Account: पीपीएफ पर बड़ा अपडेट, ये लोग नहीं खोल सकते इस स्कीम में खाता

ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
बैंक ने इस योजना को अब आगे रद्द करने का फैसला लिया गया है और इसे पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के साथ मर्ज कर दिया गया है. हालांकि इस योजना में अब नए खाते नहीं खोले जाएंगे. इसलिए जिन लोगों ने इस योजना में निवेश कर रखा है उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. निवेशकों को तय इंटरेस्ट रेट पर रिटर्न निर्धारित समय पर मिलेगा.

जानिए क्या है पीएनबी वार्षिक आय योजना
बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना में कम से कम 10 हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है. उसके बाद एक हजार के मल्टीपल में निवेश को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2 करोड़ से कम का निवेश ही स्वीकार होता है.

ये भी पढ़ेंअगर आप भी हैं ट्रैवल लवर तो इन कार्ड्स के यूज पर कमा सकते हैं बढ़िया डिस्काउंट- चेक करें लिस्ट

जानिए दोनों स्कीम क्या है अंतर
पीएनबी वार्षिक आय योजना में न्यूनतम राशि 10,000 रुपये जमा की जा सकती है. इस योजना का टेन्योर 24, 36, 48, 60, 72, 84, 96, 108 और 120 महीनों के लिए था. पीएनबी विशेष जमा योजना न्यूनतम 100 रुपये तक जमा किए जा सकते हैं और इसका टेन्योर तीन माह, 1 वर्ष से 10 वर्ष तक है.

मिलेगा मोटा ब्याज
पीएनबी की 600 दिन वाली स्कीम पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आप पीएनबी वन ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच पर जाकर भी आप इसका फायदा ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top