All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays: नए साल के पहले महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays January 2023- नए साल के पहले महीने में बैंक कर्मचारियों की मौज रहेगी. जनवरी में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है.

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List) की लिस्ट जारी कर दी है. साल के पहले महीने यानी जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश (Bank Holidays January 2023) रहेगा. जनवरी में चार रविवार हैं. इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. यही नहीं कुछ त्‍योहारों और खास दिनों के चलते भी साल के पहले महीने में बैंक कुछ दिन बंद रहेंगे. अगर आपका इरादा भी अगले महीने किसी दिन बैंक ब्रांच जाने का है, तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आपने जिस दिन बैंक जाने का मन बनाया है, उस दिन बैंक हॉलीडे हो.

ये भी पढ़ें – Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

गौरतलब है कि पूरे देश के बैंक जनवरी 2023 में 14 दिन बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्‍ट भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की है, इसमें से कई राष्‍ट्रीय अवकाश हैं, तो कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय अवकाश हैं. क्षेत्रीय अवकाश वाले दिन संबंधित राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद रहती हैं. इसलिए जरूरी नहीं कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हों, उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंकों में कामकाज न हो.

जनवरी 2023 छुट्टियों की लिस्‍ट

ये भी पढ़ें – Train Cancelled today : धुंध बनी बाधा! आज कैंसिल हुई 247 ट्रेनें, ऑनलाइन कैसे चेक करें ट्रेन स्‍टेटस

  • 1 जनवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
  • 2 जनवरी 2023 –  मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा.
  • 11 जनवरी 2023 – मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद होंगे.
  • 12 जनवरी 2023 – स्वामी विवेकानंद जयंती  के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 14  जनवरी 2023 – महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15  जनवरी 2023 –  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जनवरी 2023 – उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वहीं, कनुमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 जनवरी 2023 –  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 जनवरी 2023 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में  बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 जनवरी 2023 – राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 26 जनवरी 2023 –  गणतंत्र दिवस के मौके पर  देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 28 जनवरी 2023 – महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 29 जनवरी  2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 जनवरी 2023 – मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top