All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Budget 2023: सरकार को टैक्‍स बेस बढ़ाने, सेस और सरचार्ज हटाने का सुझाव

Budget Expectations​: आम बजट से पहले ‘थिंक चेंज फोरम’ (TCF) ने वित्त मंत्रालय को यह राय दी है. शोध संस्थान टीसीएफ ने साथ ही कहा कि कर अनुपालन में सुधार और कर दरों में कमी करने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें–NPS: एनपीएस में मिलेगा निश्चित रिटर्न, पीएफआरडीए ने बनाया प्‍लान, अगले साल मई-जून से लागू, इतना मिलेगा ब्‍याज

Budget 2023 Expectations: सरकार को तेजी से बढ़ते सेक्‍टरों में टैक्‍स बेस बढ़ाने के साथ ही सेस और सरचार्ज को खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए. आम बजट से पहले ‘थिंक चेंज फोरम’ (TCF) ने वित्त मंत्रालय को यह राय दी है. शोध संस्थान टीसीएफ ने साथ ही कहा कि कर अनुपालन में सुधार और कर दरों में कमी करने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए.

सरकार को कर राजस्व बढ़ाने की जरूरत
टीसीएफ की तरफ से जारी बयान के अनुसार विशेषज्ञों की राय है कि आर्थिक वृद्धि को गति देने और विकासात्मक गतिविधियों में निवेश करने के लिए सरकार को कर राजस्व बढ़ाने की जरूरत है. लक्षित संग्रह को हासिल करने की दिशा में खराब कर अनुपालन को एक प्रमुख बाधा पाया गया. इसके चलते अधिक कराधान, जटिल कर संरचना और बढ़ती मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें–Landmark Cars IPO: लैंडमार्क कार्स के आईपीओ के शेयरों की कल हो सकती है लिस्टिंग, जानें- GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

टीसीएफ द्वारा आयोजित एक विचार-विमर्श में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के पूर्व चेयरमैन पी सी झा ने कहा, ‘‘प्रवर्तन एजेंसियां अवैध व्यापार की जांच करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन कर चोर एक कदम आगे हैं और तस्करी के लिए नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने सरकार द्वारा भी कर अपवंचना को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक साधनों के इस्तेमाल पर जोर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top