Flop Movies Of 2022: साल 2022 में कई बिग बजट बॉलीवुड फिल्में (Bollywood Flop Movies of 2022) रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं, बाकि की फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब ही रहीं. तो इस साल कौन-कौन सी बिग बजट फिल्में थीं जिन्हें दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, आईये आपको बताते हैं.
मुंबईः कोरोना के चलते बंद पड़े सिनेमाघर इस साल खुले, कई बड़ी फिल्में भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं. कुछ ओटीटी पर भी आईं, लेकिन इन्हें दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया, जैसा की मेकर्स को और स्टार्स को उम्मीदें थीं. इस लिस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक की फिल्मों के नाम शामिल हैं. जी हां, इस बार बॉलीवुड की कई फिल्में वह कमाल नहीं दिखा पाईं, जिसकी दर्शकों को और पूरी इंडस्ट्री को उम्मीदें थीं. इस लिस्ट में कौन-कौन सी और किस-किस सुपरस्टार की फिल्में हैं, आईये आपको बताते हैं. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
जयेशभाई जोरदार – रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, रिलीज से पहले तो फिल्म ने खूब बवाल मचाया. लेकिन, जैसे ही दर्शक सिनेमाघर पहुंचे, निराश होकर बाहर निकले. दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास नहीं लगी, जिसके चलते फिल्म को उम्मीद से बहुत कम दर्शक मिले और फिल्म बुरी तरह पिट गई. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranveersingh)
शमशेरा- रणबीर कपूर ने ‘शमशेरा’ के साथ करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की, वह भी संजू जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद. मेकर्स को तो फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों को खुश करने में ‘शमशेरा’ फेल रहा. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
धाकड़ – कंगना रनौत अपने ‘धाकड़’ अंदाज से दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रहीं. नतीजन, फिल्म इस साल की सुपरफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में जा गिरी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kanganaranaut)
विक्रम-वेधा – ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम-वेधा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, रिलीज हुई और कब सिनेमाघरों से हट गई किसी को पता भी नहीं चल पाया. जबरदस्त एक्शन से भरी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में असफल ही रही. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @hrithikroshan)
फोन भूत – कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर हॉरर-कॉमेडी फोन भूत भी वह कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रही, जिसकी मेकर्स को उम्मीदें थीं. फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @katrinakaif)
सम्राट पृथ्वीराज- अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का साल भर खूब हल्ला रहा. लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई, दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख ही नहीं किया. इसका परिणाम ये हुआ कि फिल्म सुपरफ्लॉप रही. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @akshaykumar)
रक्षाबंधन- इस लिस्ट में अगली फिल्म भी अक्षय कुमार की ही है. उनकी रक्षाबंधन को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @akshaykumar)