Today Gold Silver Rate- सोने के रेट में आज भी तेजी है. लेकिन, भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट आज डाउन हुआ है. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव गिरा है.
ये भी पढ़ें – Bank Holidays: नए साल के पहले महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव उछलकर 55,000 रुपये से ऊपर हो गया है. हालांकि, चांदी का रेट आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोना तेज तो चांदी नरम है. आज, यानी गुरुवार 22 दिसंबर को सोने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.01 फीसदी चढ़ा है. वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) कल के बंद भाव से 0.02 फीसदी गिरा है. कल एमसीएक्स पर सोने का रेट 0.27 फीसदी और चांदी का भाव 0.07 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे.
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:15 बजे तक कल के बंद भाव से 8 रुपये बढ़कर 55,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55, 069 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 55,081 रुपये तक गया. कल सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 55,048 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी हुई डाउन
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी में हल्की गिरावट आई है. चांदी का रेट (Silver rate Today) आज कल के बंद भाव से 13 रुपये गिरकर 69,696 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,758 रुपये पर ओपन हुआ. भाव एक बार 69,770 रुपये तक कल गया. कल एमसीएक्स पर चांदी का भाव 47 रुपये चढ़कर 69,689 पर बंद हुआ था. परसों यानी मंगलवार को चांदी के रेट में 2,118 रुपये का उछाल आया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी डाउन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज कल के बंद भाव के मुकाबले 0.08 फीसदी बढ़कर 1,818.71 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) आज 0.58 फीसदी गिरकर 24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. कल चांदी के भाव में में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया था.
ये भी पढ़ें – Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव?
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य सहित कई कारकों पर निर्भर करती हैं. सोने की कीमतों पर वैश्विक मांग का भी असर पड़ता है. जानकारों का कहना है कि सोने में हालिया तेजी बैंक ऑफ जापान द्वारा आश्चर्यजनक तरीके से पॉलिसी चेंज करने की वजह से आई है. बैंक ऑफ जापान ने कहा कि यह बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड को बढ़ने देगा. जापान के इस कदम से डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है.