All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Income Tax Rate and Slab 2023- ITR फाइलिंग के लिए नए साल में क्या होंगी टैक्स दरें और स्लैब? जानें

TAX RETURN

आगामी बजट 2023 में टैक्स स्लैब के लिए दरों में बदलाव किया जा सकता है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि जो इनकम टैक्स रेट्स (Income Tax Rate) और स्लैब्स आकलन वर्ष 2022-23 में लागू थे.

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी. इस साल टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि उन्हें कुछ राहत दी जा सकती है. कुछ विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी बजट 2023 में टैक्स स्लैब के लिए दरों में बदलाव किया जा सकता है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि जो इनकम टैक्स रेट्स (Income Tax Rate) और स्लैब्स आकलन वर्ष 2022-23 में लागू थे, वही नए आकलन वर्ष (AY 2023-24) में भी लागू रह सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPiramal Realty का मेगा बिजनेस प्लान- 3500 करोड़ रुपए करेगी निवेश, अगले 2 साल में तैयार होंगे 5000 फ्लैट्स

आपको बता दें कि मौजूदा समय में देश में दो कर व्यवस्थाएं लागू हैं. आप अपने हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं. अब देखना ये होगा कि अगले साल इसमें क्या बदलाव होता है.

Income Tax Slabs and Rates 2023 (New Regime)
2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : जीरो
2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 5%
5-7.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 10%
7.50-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 15%
10-12.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 20%
12.5-15 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 25%
15-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 30%
20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम पर : 30%

Income Tax Slabs and Rates 2023 (Old Regime)
2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : जीरो
2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 5%
5-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 20%
10-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर : 30%
20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम पर : 30%

ये भी पढ़ेंइस कंपनी की सलाह पर बाजार में लगा रहे थे पैसे तो हो जाएं सावधान! SEBI ने 6 महीने का लगाया बैन, जानिए पूरा मामला

बजट 2023 में आयकर दरें और स्लैब में बदलाव की उम्मीद
करदाताओं को राहत प्रदान करने के लिए कई कर विशेषज्ञों और उद्योग निकायों ने सरकार से कुछ स्लैब में आयकर दर को संशोधित करने का आग्रह किया है. वित्त वर्ष 2017-18 (वित्त वर्ष 2020-21 में नई कर व्यवस्था) के बाद से व्यक्तियों के लिए कर की दर में बदलाव नहीं किया गया है. विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि नियोजित करदाताओं को कुछ राहत देने के लिए, 30 प्रतिशत की उच्चतम कर दर को घटाकर 25 प्रतिशत किया जाना चाहिए और उच्चतम कर की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाना चाहिए.

Deloitte India के पार्टनर ताप्ती घोष को बजट से उम्मीद:

Income Tax Rates (Old Regime)
2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: शून्य
2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 5%
5-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 20%
10-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 20%
20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम: 25%

Income Tax Rates 2023 (New Regime)
2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: शून्य
2.5-5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 5%
5-7.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 10%
7.50-10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 15%
10-12.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 20%
12.5-15 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 20%
15-20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम: 20%
20 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम: 25%

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top