अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव को कथित तौर पर 35 टुकड़ों में काटकर फेंकने वाला आरोपी आफताब पूनावाला आजकल तिहाड़ जेल में बंद है, उसने अपनी ज़मानत याचिका भी वापस ले ली है.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने बृहस्पतिवार को अपनी ज़मानत याचिका वापस ले ली है. पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश हुआ और कहा कि वह जमानत याचिका वापस लेना चाहता है, जो 15 दिसंबर को अदालत में दायर की गई थी.
पूनावाला के वकील एम. एस. खान ने अदालत को बताया कि आरोपी और उनके बीच ‘‘संवादहीनता’’ के कारण यह याचिका दायर की गई, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा, ‘‘ जमानत याचिका खारिज कर दी गई, क्योंकि उसे वापस ले लिया गया है.’’ पूनावाला की न्यायिक हिरासत नौ दिसंबर को और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी.
तिहाड़ जेल में ऐसे समय बिता रहा है आफताब
आफताब पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है. जेल अधिकारी के मुताबिक, आफताब ने अपने परिवार के सदस्यों से मिलने से इनकार कर दिया है. वह जेल में उसके साथ बंद दूसरे कैदियों से भी बात नहीं करता है.
जेल अधीक्षक ने आफताब को मुलाक़ात और फोन इस्तेमाल के नियमों के बारे में जानकारी दी, लेकिन उसने किसी से मिलने या बात करने से इनकार कर दिया. उसके इस व्यवहार से अधिकारी भी हैरान हैं क्योंकि वह अपने परिवार से फोन पर भी बात नहीं करता है.
तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि 26 साल का आफताब पूनावाला 26 नवंबर से तिहाड़ जेल में बंद है. आफताब ने अभी तक जेल प्रशासन को परिवार या दोस्तों के नाम जमा नहीं किए हैं, जो जेल में उससे मिल सकते थे.
आफताब अपने साथी कैदियों से बहुत कम बात करता है. वह अपने सेल में पढ़ने में समय बिताता है. उसने जेल अधिकारियों से केवल उसे अंग्रेजी किताबें या उपन्यास ही मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी
आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन-पार्टनर 27 वर्षीय श्रद्धा की 18 मई को हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और दक्षिणी दिल्ली के आसपास के जंगलों में फेंक दिया था.