All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

BGAUSS ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15, 115 KM की रेंज और 20 सेफ्टी फीचर्स, देखें डिटेल

BGAUSS BG D15 Electric Scooter Launch Price Features:

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बीगौस ने गुरुवार को अपने डीलर पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर नजफगढ़, दिल्ली में अपना तीसरा ईवी स्कूटर बीजी डी15 लॉन्च किया। 100 से ज्यादा ग्राहकों ने बीगौस द्वारा निर्मित इस स्वदेशी स्कूटर की टेस्ट राइड का आनंद लिया। बीजी डी15 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 20 सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। बीगौस ने BGAUSS BG D15 और BGAUSS BG D15 Pro जैसे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 115 किलोमीटर तक की है।

देखें कीमत

BGAUSS BG D15 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो डी15आई की कीमत 99,999 रुपये और डी15 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बीगौस ग्राहकों को लाइफटाइम सपोर्ट भी देगी और स्पेशल एनुअल मैंटेनेंस सपोर्ट, मोबाइल एप सपोर्ट, रोडसाइड असिस्टेंस और ग्राहकों को पिक एंड ड्रॉप का विकल्प भी मिलेगा। ग्राहक नजफगढ़ के रोशनपुरा में बीडीओ ऑफिस के सामने बीगौस के शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटर बीजी डी15 को बुक कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट https://www.bgauss.com/book-now/ से भी बुकिंग की जा सकती है।

अच्छी रेंज और स्पीड

बीजी डी15 में 3.2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी लगी है और स्पोर्ट्स मोड में मात्र 7 सेकेंड में इसकी स्पीड 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बीजी डी15 में इको और स्पोर्ट के दो राइड मोड हैं। 16 इंच का अलॉय व्हील राइड कंफर्ट सुनिश्चित करता है। बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है। डी15 की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 115 किलोमीटर है। आरआर ग्लोबल के डायरेक्टर और बीगौस के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत काबरा ने कहा कि हम अपने भरोसेमंद डीलर पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर दिल्ली में अपने डी15 मॉडल को प्रदर्शित करते हुए उत्साहित हैं।

लुक और फीचर्स

बीजी डी15 प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो आधुनिक डिजाइन के साथ ही स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर जैसे उपयोगी फीचर्स लोगों को खूब पसंद आएंगे। बीजी डी15 में पूरी तरह वाटरप्रूफ, आईपी 67 रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी दिए गए हैं, जिससे उसे गर्मी और धूल से बचाने में मदद मिलती है। फीचर की बात करें तो बीजी डी15 मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी तरह का पहला स्कूटर है, जिसमें लेटेस्ट इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन के माध्यम से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट हो सकते हैं। बीजी डी15 में रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top