हिन्दू पंचाग के अनुसार 24 दिसम्बर 2022 को साल का अंतिम चंद्र दर्शन है. ऐसे में यहां पढ़िए इसका महत्व क्या है और किन लोगों को चंद्र दर्शन जरूर करना चाहिए.
Chandra Darshan 2022: भारतीय संस्कृति में चंद्रमा को देवता भी कहते हैं और ये एक उपग्रह भी हैं. साथ ही इसका पौराणिक महत्व भी है . दरअसल हिन्दू धर्म में चंद्रमा न सिर्फ देवता बल्कि ग्रह के रुप में भी पूजे जाते हैं. लोग उनकी अराधना करते है. व्रत रखते हैं और मान्यता है कि उनके दर्शन से लोगों के दुख दर्द दूर हो जाते हैं .पंचाग के अनुसार साल का अंतिम चंद्र दर्शन आज यानि 24 दिसम्बर 2022 को होगा. यहां पढ़िए किन लोगों को जरूर करना चाहिए चंद्र दर्शन.
चंद्र दर्शन से लाभ
हिन्दू धर्म ग्रंथो में बताया गया कि लोगों को ईश्वर व देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए . जिससे लोगों के सभी कष्ट व दुखः दर्द दूर होगें. ऐसा ही चंद्र दर्शन के बारे में कहा कि उनके दर्शन करने से लोगों को सुख शांति प्राप्त होगी. जिन लोगों को दुखः दर्द व कष्ट है उनको आज चंद्र दर्शन करने चाहिए और उनकी पूजा अराधना करना चाहिए है. जिसका समय पंचाग के अनुसार शाम 05:30-6:22 बजे है .
ये भी पढ़ें– सर्दियों में थोड़ी देर ही सही पर धूप में जरूर बैठें, मिलता है विटामिन डी और दूर होता है डिप्रेशन
ये लोग चंद्र दर्शन जरूर करें
ऐसे लोग जिनकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिती प्रतिकूल होती है उन्हें शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन यानी अमावस्या के अगले दिन चंद्र दर्शन जरूर करना चाहिए . इससे भक्तों को चंद्र देव से शुभ फल मिलने लगते है . साथ ही चंद्रमा की पूजा भी करनी चाहिए जिससे भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि आती है और सौभाग्य की प्राप्ती होती है . ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक गया है और जिनका मन विचलित होता है. उन्हें भी इस दिन चंद्र दर्शन करने चाहिए और पूजा करने से लाभ प्राप्त होगें .
ये भी पढ़ें– Palak Soup: सर्दियों में पालक का सूप पीने से सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे, जानें बनाने का तरीका
चंद्र दर्शन की पूजा विधि
यदि आप चंद्र दर्शन व पूजा कर पुण्य फल प्राप्त करना चाहते है तो इस दिन शाम को आपको सबसे पहले स्नान कर , सफेद कपड़े पहनने चाहिए और ध्यान लगाना चाहिए. इसके बाद विधि पूर्वक चंद्र दर्शन कर पूजा करनी चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले ओह्म सों सोमाय नमः मंत्र पढ़ते हुए ,दूध से और फिर गंगाजल या शुद्ध जल से अर्घ्य दें . इसके बाद चंद्र देवता को धूप दीप दिखाए और खीर का भोग लगाएं और चंद्रमा के मंत्र का जाप करें. जो लोग विधि पूर्वक चंद्रमा की पूजा करते हैं उनको सभी सुख समृद्धि प्राप्त होते है .