All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली वालों का सफर होगा प्रदूषण  मुक्त, 1,500 इलेक्ट्रिक बसों की डील पक्की

टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड डीटीसी को 12 साल के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की 1,500 इकाइयों की आपूर्ति, संचालन और उनका रखरखाव करेगी….

दिल्ली जैसे प्रदूषित शहरों में प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल वाहनों की समय सीमा तय होने के साथ ही वहां पर अब सार्वजनिक परिवहन के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाया जा रहा है. वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसकी शाखा टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ये भी पढ़ेंDelhi School Winter Holiday: दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का हुआ ऐलान, इस दिन से स्कूल रहेंगे बंद

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत उसकी इकाई टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड डीटीसी को 12 साल के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की 1,500 इकाइयों की आपूर्ति, संचालन और उनका रखरखाव करेगी.

टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के अध्यक्ष असीम कुमार मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘लगभग एक दशक से डीटीसी के साथ हमारा मजबूत संबंध रहा है. यह ऑर्डर इस संबंध को और मजबूत करेगा. हमें विश्वास है कि दिल्ली के यात्रियों को हमारी इलेक्ट्रिक बसें टिकाऊ, सुरक्षित और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएगी.’’

इस मौके पर डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में 1,500 इलेक्ट्रिक बसों के सबसे बड़े ऑर्डर के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करके खुश हैं. यह दिल्ली में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’’

दूसरी तरफ देश में जल्द ही 20 परसेंट इथेनॉल ब्लेंड वाला पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा. इस बात की जानकारी पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को दी. पुरी ने ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ के पहले जन जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि भारत ने नवंबर 2022 के लक्ष्य से पहले ही जून में 10 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित गैसोलीन (पेट्रोल 90 प्रतिशत, इथेनॉल 10 प्रतिशत) का उत्पादन कर लिया है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली सरकार खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाएगी : गोपाल राय

उन्होंने कहा, ‘E20 (20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल) एक या दो दिनों में पायलट आधार पर चुनिंदा बाजारों में आएगा.’

चावल के भूसे और गन्ने आदि से बनेगा इथेनॉल

ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आयातित तेल पर भारत की निर्भरता को कम करने के लिए गन्ने के साथ-साथ कृषि अपशिष्ट से निकाले गए इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल को LG ने दिया 97 करोड़ का झटका, AAP से वसूली का आदेश

20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग के साथ आने वाले E20 पेट्रोल की आपूर्ति कुछ ही समय में शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे कुछ समय बाद सभी पेट्रोल पंपों पर 20 प्रतिशत इथेनॉल वाला पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top