All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार में ईंट भट्ठे की चिमनी धमाके के साथ गिरी, 9 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अस्पताल में भर्ती हैं.  पुलिस के मुताबिक, नरीरगिर गांव के समीप शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठा में ईंट पकने के लिए आग लगाई गई थी, उसी दौरान चिमनी एक विस्फोट के साथ गिर गई, जिसके मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई है. पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस दुर्घटना में 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में विस्फोट में लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें – Covid-19 Updates: बढ़ने लगे कोविड संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 201 नए केस आए सामने

एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र गंगवार ने जी मीडिया को बताया कि चिमनी भट्टे में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या सात हो चुकी है. मृतको में चार मजदूर स्थानीय और तीन उत्तर प्रदेश के थे. हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं. पुलिस लगातार लोगों के सहयोग में लगी है. SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें – UP News Today: गाजियाबाद में बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग, जमकर पूरा राख

घायलों का चल रहा है इलाज

रामगढ़वा के थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान ने बताया कि इस घटना में आमदेई निवासी और चिमनी मालिक इरशाद आलम की घटना स्थल पर मौत हो गई है. उन्होंने बताया चिमनी भट्ठा मालिक का पार्टनर नुरुल हक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और राष्ट और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों का इलाज जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top