All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IRCTC Bus Booking Service: आईआरसीटीसी ने शुरू की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा, यहां जानिए कैसे मिलेगा टिकट

IRCTC Bus Booking Service: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) लॉन्च की है. अभी 50 हजार से भी अधिक बसों की बुकिंग सुविधा इस माध्यम से मिलेगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की बसें शामिल हैं.

IRCTC Bus Booking Service: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) लॉन्च की है. बस बुकिंग को अपने टूरिज्म पोर्टल (IRCTC Tourism Portal) के साथ इंटिग्रेट किया है. अब ग्राहक www.bus.irctc.co.in से या फिर रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) से बस की बुकिंग कर सकते हैं. अभी 50 हजार से भी अधिक बसों की बुकिंग सुविधा इस माध्यम से मिलेगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की बसें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें –  SBI Life Insurance Scheme: SBI ने पेश की जबरदस्त स्कीम, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च फ्री! देखें डिटेल्स

50 हजार बसें हैं शामिल
इस सेवा को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इस पर आगे काम नहीं हो सका.  मौजूदा समय में 50 हजार से भी अधिक बसों की बुकिंग सुविधा इस माध्यम से मिलेगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की बसें शामिल हैं. इस सेवा के तहत 22 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में सेवा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें –  सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ESIC निकालेगी 6,400 वैकेंसीज

ऐसे बुक करें बस टिकट

  • www.bus.irctc.co.in पर जाएं.
  • कहां से कहां तक की यात्रा करनी है, उन दोनों जगहों को निर्धारित स्पेस में डालें.
  • यात्रा की तारीख चुन कर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने उस रूट पर उपलब्ध बसों के विकल्प, यात्रा की अवधि, बस चलने और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के वक्त के साथ आ जाएंगे. इसके अलावा टिकट की कीमत और कितनी सीट बुक होने के लिए बची हैं, यह डिटेल्स भी शो होगी.
  • यात्री सीटर, स्लीपर, एसी और नॉन एसी बस में से चुन सकते हैं. सीट का चुनाव और बोर्डिंग/ड्रॉपिंग प्वॉइंट्स भी सिलेक्ट किए जा सकते हैं.
  • सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करें. यहां आपको IRCTC के लॉग इन या गेस्ट यूजर के तौर पर लॉग इन करना होगा.
  • टिकट प्राइस के पेमेंट के बाद बस की टिकट ऑनलाइन बुक हो जाएगी.


इन बसों की कर सकते हैं टिकट
रोडवेज की इन कैटेगरी के यात्रियों को मिलेगी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी. पवन हंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वोल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. लखनऊ, दिल्ली, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज के अलावा उत्तराखंड, जयपुर, राजस्थान, पंजाब और बिहार आदि राज्यों के लिए ऑनलाइन अग्रिम और तत्काल टिकट की बुकिंग यात्री करा सकेगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top