All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Life Insurance Scheme: SBI ने पेश की जबरदस्त स्कीम, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च फ्री! देखें डिटेल्स

SBI Life Insurance Scheme: SBI लाइफ इंश्योरेंस ऐसी दो स्कीम पेश करती है, जिसमें निवेश कर आप बच्चों के 18 साल की उम्र तक अच्छा फंड जुटा सकते हैं.

SBI Scheme: बढ़ती महंगाई ने आम ओगों का जीना मुहाल कर रखा है. बच्चों की पढ़ी से लेकर खान-पान सब महंगा हो गया है. ऐसे में बच्चों को अच्छी शिक्षा (Education For Children) देना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में आपकी चिंता दूर करने के लिए एसबीआई ने जबरदस्त स्कीम पेश की है. इसमें आपको कई सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें – APY: क्या है अटल पेंशन योजना, क्या अकाउंट होल्डर की मौत के बाद नॉमिनी को मिलता है पेंशन का लाभ, जानें नियम

एसबीआई ने पेश की शानदार स्कीम

SBI लाइफ इंश्योरेंस बच्चों के लिए एक ऐसी स्कीम पेश किया है, जिसमें आपकी बच्चों के पढ़ाई से लेकर उसकी शादी तक के खर्च का तनाव खत्म हो जाएगा. SBI चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Child Plan Fixed Deposit) के तहत दो योजनाएं हैं- पहला SBI लाइफ- स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस और दूसरा एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर, जिसमें निवेश कर आप अपने बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं.  

1. एसबीआई लाइफ- स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस 

– SBI लाइफ की इस योजना के तहत आप एक लाख रुपये का निवेश कर 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं.
– आप चाहें तो इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना निवेश कर सकते हैं.
– इस योजना 21 से 50 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इ खरीद सकता है.
– इस योजना को खरीदने के लिए बच्चे की उम्र 0-13 साल के बीच होनी चाहिए.
– इसके लिए  बच्चे की मच्योरिटी पीरियड 21 साल है.
– बच्चे की उम्र 18 साल होने पर सलाना 4 सालाना किस्त में रकम दी जाती है.
– इस स्कीम के तहत निवेशक को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की स्थिति में बीमित राशि के 105 फीसदी तक की राशि का भुगतान किया जाता है. 

ये भी पढ़ें – IRCTC Tour Package: सस्ते में करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया 6 दिन का जबरदस्त टूर पैकेज

2. एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर

– एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर एक इंडिविजुअल, यूनिट लिंक, नॉन पार्टिसिपेंट लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है.
– इसमें निवेश करने के लिए माता पिता की आयु 18 से 57 वर्ष होना चाहिए.
 – इसके लिए बच्चे की आयु 0 से 17 साल की होनी चाहिए.
– इस पॉलिसी में आप 8 साल से 25 साल तक निवेश कर सकते हैं.
– बच्चे की मैच्योरिटी पीरियड 18 से 25 साल की है
– माता पिता की मैच्योरिटी पीरियड 65 साल है.
– इस योजना में आप इमरजेंसी के समय पैसा निकाल सकते हैं.
– इसमें भी आपको दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है.
– इसमें आपको टैक्स का भी लाभ मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top