All for Joomla All for Webmasters
टेक

आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर हैकर्स न करें ताक-झांक! इसके लिए आज बदल दें ये एक सेटिंग

फोन हैक होना आजकल आम बात हो गई है. आए दिन साइबर फ्रॉड को लेकर जानकारियां सामने आती रहती हैं. ऐसे में हमेशा ये डर रहता है कि हमारे फोन के साथ भी छेड़छाड़ न हो जाए…

नई दिल्ली. स्मार्टफोन की प्राइवेसी और सिक्योरिटी से छेड़छाड़ होने में बस कुछ सेकेंड ही लगते हैं. हैकर्स और साइबर फ्रॉड को लेकर तो आए दिन चर्चा होती है, और कई बार तो ये भी सामने आता है कि जालसाज़ आपके आसपास का ही कोई व्यक्ति है. साइबर हमले के मामले सामने पर कई बार तो ये भी ख्याल आता है कि कैसे पता लगाया जाए कि हमारा फोन हैक हो गया है.

ये भी पढ़ें –  Data की टेंशन ही खत्म! एक बार करवाएं रिचार्ज साल भर की छुट्टी

किसी भी व्यक्ति को आपके फोन का एक्सेस पाने या उन्हें आगे आने वाले समय में एक्सेस के लिए सेटिंग बदलने में बहुत ज़्यादा टाइम नहीं लगता है.

कई बार हम अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर इतना सोचते ही नहीं है कि वह कभी भी हैक किया जा सकता है. लेकिन आज के समय में फोन ऐसा डिवाइस हो गया है जिसमें हमारे कई ज़रूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो होते हैं. इसलिए हमें इसकी सिक्योरिटी का ध्यान रखना चाहिए.

हैकर्स आपके फोन का एक्सेस न ले पाएं, इसके लिए आपको कुछ सेटिंग का खास ख्याल रखना ज़रूरी है. ध्यान रहे ये सेटिंग अलग-अलग डिवाइस में अलग जगह पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें – Jio New Year offer: सालभर रिचार्ज से झंझट खत्म, उठाएं डेली 2.5GB 5G Data और Calling का लुत्फ

ये तरीका आएगा आपके काम
सैमसंग के नए डिवाइस, गूगल पिक्सल 6 यूज़र्स इन स्टेप को फॉलो करके फोन सिक्योर कर सकते हैं. आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना आपकी सिक्योरिटी के लिए ज़रूरी है. अगर आपका फोन अपडेट नहीं है तो इसमें बग आ सकते हैं,  हैकर्स और स्नूपर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.

-चेक करें कि आप कौन सा Android OS चला रहे हैं.

-आपके लिए उपलब्ध लेटेस्ट Android अपडेट कौन सा है.

ये भी पढ़ें–:Elon Musk ने ट्विटर पर कॉम्पिटीटर्स से कहा-हमारे प्लेटफॉर्म से निकल लो, फेसबुक, इंस्टा, मास्टोडॉन के सभी लिंक पर लगाया बैन

-अगर आपको कोई सूचना मिलती है, तो उसे खोलें और ‘अपडेट’ सेलेक्ट करें, जिसके बाद आपका फोन अप-टू-डेट और सिक्योर हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top