आगामी मार्च में छात्रों की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होने वाली है. इसके लिए बोर्ड और सरकार इसकी तैयारियों में जुट गये हैं.
चंडीगढ़: आगामी मार्च में छात्रों की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होने वाली है. इसके लिए बोर्ड और सरकार इसकी तैयारियों में जुट गये हैं. यहां तक कि छात्र कैसे पढ़ें और पढ़ने के लिए सुबह कैसे जल्दी उठें, इसकी भी रूप रेखा तैयार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अब छात्रों को पढ़ाने के लिए जगाने लिए मंदिरों मस्जिदों और चर्चों से सहयोग मांगा गया है. कहा गया है कि मंदिर, मस्जिद और चर्च सुबह अलार्म बजाएं ताकि छात्र जागकर पढ़ाई शुरू करें. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें – Save Money: इस रूल से तुरंत पता चलेगा कितने दिन में आपके पैसे होंगे 2 लाख से 4 लाख या 8 लाख
प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूलों के उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को जल्दी जगाने के लिए मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों से ‘अलार्म’ बजाने को कहा है. राज्य के शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल अधिकारियों से भी कहा है कि वे माता-पिता से अपने बच्चों को सुबह 4:30 बजे जगाने के लिए कहें, ताकि सुबह के समय का उपयोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए किया जा सके.
सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए पत्र में विभाग ने इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा एक संयुक्त योजना बनाई जाए, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए कुछ अतिरिक्त घंटे मिल सकें.
ये भी पढ़ें – APY: क्या है अटल पेंशन योजना, क्या अकाउंट होल्डर की मौत के बाद नॉमिनी को मिलता है पेंशन का लाभ, जानें नियम
इसमें कहा गया कि शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए भी पूछताछ करेंगे कि छात्र जाग गए हैं और पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं. पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो इसे स्कूल प्रबंधन समिति के संज्ञान में लाया जाए. यूपी जैसे राज्य में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन है, वहीं हरियाणा में धार्मिक स्थलों के स्पीकर्स पर अलार्म बजाने का सहयोग माँगा जा रहा है.