Home Loan Interest Rate: LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई है.
Home Loan Interest Rate: साल जाते-जाते एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance) ने घर खरीदारों को बड़ा झटका दिया है. LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दरें 26 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई है. LHPLR वह बेंचमार्क रेट है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लोन से ब्याज दर जुड़ी हुई है. होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8.65% से शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें – Indian Railways: ट्रेन से दूसरे शहर ऐसे भेजें अपनी बाइक-स्कूटी, किराये में खर्च होंगे इतने रुपये
होम लोन की नई दरें
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, LIC हाउसिंग की संशोधित प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) 16.80% है. वेबसाइट के अनुसार, 800 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल बॉरोअर्स के लिए 15 करोड़ रुपये तक होम लोन की ब्याज दरें 8.65% से शुरू होगी, जबकि नॉन-सैलडीर के लिए ब्याज दर 8.75 फीसदी रहेगी.
ये भी पढ़ें – अभी से शुरू करें NPS में निवेश, रिटायरमेंट पर पाएं 1 करोड़ रुपये और भारी-भरकम पेंशन
वहीं 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए 750-799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल के लिए ब्याज दर 8.75% और नॉन-सैलरीड के लिए 8.85% होगी. जबकि 15 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए सैलरीड और प्रोफेशनल के लिए ब्याज दर 8.95% और नॉन-सैलरीड के 9.05% होगी.
700-749 के बीच CIBIL स्कोर वाले सैलरी और प्रोफेशनल के लिए 5 करोड़ रुपये तक होम लोन की ब्याज दर 9.05%, जबकि नॉन-सैलरीड के लिए 9.15% होगी. वहीं 5 करोड़ रुपये से अधिक और 15 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए सैलरीड और प्रोफेशनल के लिए 9.25% और नॉन-सैलरीड के लिए 9.35% होगी.