All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

सामुद्रिक शास्त्र: ऐसे कान वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, नहीं होती कभी की कमी धन-दौलत की कमी

Samudrik Shastra: आप किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट को देखकर उसके व्यवहार के बारे में काफी हद तक जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में इन्हीं बातों का जिक्र किया गया है.

Samudrik Shastra: जिस तरह ज्योतिष में व्यक्ति के हाथ की रेखाओं को देखकर उसके व्यवहार और भविष्य के बारे में बताया जाता है. बिल्कुल उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर की बनावट और चेहरे के हाव-भाव के आधार के उसके व्यक्ति को जानने का मौका मिलता है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि आप किसी व्यक्ति के शरीर के अंगों से उसका व्य​वहार और भविष्य पता कर सकते हैं. इसमें होंठ, हाथ, नाक, पैर और यहां त​क कि कानों की बनावट भी शामिल है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कान की बनावट आपके कई राजों को खोल सकती है. आइए जानते हैं क्या कहती है आपके कानों की बनावट?

ये भी पढ़ें –  Curd Ans Yogurt: क्या आप समझते हैं दही और योगर्ट के बीच का अंतर, अगर नहीं तो यहां जानें

छोटे कान वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान अपेक्षाकृत काफी छोटे होते हैं वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग किस्मत के धनी तो होते ही हैं, साथ ही इनके पास कभी धन की कमी भी नहीं होती. ऐसे लोग स्वभाव में थोड़े चंचल होते हैं और इस स्वभाव के चलते कई बार अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं. हालांकि, अपना काम निकलवाने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Haldi Ke Side Effects: हल्दी का सेवन करते हैं तो हो जाएं सावधान, फायदे की बजाय हो सकता है नुकसान

गोल कान वाले लोगा

जिन लोगों के कान की शेप गोल होती है वह हमेशा पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होते हैं. ऐसे लोग अपने काम को पूरी लगन के साथ करते हैं और सफलता हासिल करते हैं. इनके साथ बैठने वाले लोगों को भी पॉजिटिविटी का अहसास होता है. गोल कान वाले लोगों को कभी पैसों की कमी नहीं होती और यह अपने जीवन में हमेशा भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ उठाते हैं.

अधिक लंबे कान वाले लोग

कुछ लोगों के कान सामान्य की तुलना में अधिक लंबे होते हैं. ऐसे लोग दिखने में काफी आकर्षक और बुद्धिमान होते हैं. ऐसे कान वाले अपने काम के प्रति काफी ईमानदार होते हैं और इनकी यही ईमानदारी समाज में इन्हें एक अलग पहचान दिलाती है. ये लोग समय के बहुत पाबंद होते हैं लेकिन इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है.

ये भी पढ़ें – Haldi Ke Side Effects: हल्दी का सेवन करते हैं तो हो जाएं सावधान, फायदे की बजाय हो सकता है नुकसान

चौड़े कान वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के कानों की बनावट चौंड़ी होती है, वह खुशकिस्मत होते हैं. उनका जीवन खुशियों से भरा होता है और हर काम में सफलता हासिल करते हैं. ऐसे लोग बहुत अमीर तो नहीं होते, लेकिन इन्हें जीवन में कभी भी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top