All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung Galaxy S22 FE को लेकर बड़ा खुलासा; 1 फरवरी 2023 को होगी लॉन्चिंग!

सैमसंग ने 2023 में कई फोन की लॉन्चिंग के लिए तैयार है. कंपनी के नए फोन को लेकर लगातार रिपोर्ट आ रही है, और अब मालूम हुआ है कि 1 फरवरी 2023 को कंपनी का Samsung Galaxy S22 FE लॉन्च किया जाएगा. फोन को लेकर कई जानकारियां भी सामने आई है…

ये भी पढ़ेंअरे वाह! 5000mAh बैटरी, HD+ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन सिर्फ 5,219 रुपये में, आपके लिए बेस्ट है ऑफर

नई दिल्ली. सैमसंग अगले साल फरवरी में अपनी नई सीरीज़ सैमसंग गैलेक्सी S23 (Samsung Galaxy S23) लॉन्च करने के लिए तैयार है, और इसी बीच कंपनी के एक और फोन की लॉन्चिंग की रिपोर्ट सामने आई है. टिप्सटर RGcloudS के मुताबिक सैमसंग 1 फरवरी 2023 को US में सैमसंग गैलेक्सी S22 Fan Edition (Samsung Galaxy S22 FE) लॉन्च करेगी. लीक्सटर का दावा है कि आने वाला फोन, कैंसल किए गए Samsung Galaxy A74 5G की जगह ले सकता है.

इसके अलावा ये भी सामने आया है कि इसे गैलेक्सी A फोन की कीमत पर पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं नए साल में आने वाले Samsung Galaxy S22 FE से क्या उम्मीद की जा सकती है…

Samsung Galaxy S22 FE को एक नए सैमसंग प्रोसेसर और एक कैमरा सेंसर के साथ पेश किए जाने की बात सामने आई है. यह Exynos 2300 4nm चिपसेट के साथ आ सकता है. फिलहाल इसके प्रोसेसर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. पता चला है कि इसका प्रोसेसर सैमसंग गैलेक्सी टैब 8 SE को भी पावर देगा.

ये भी पढ़ें–  OnePlus 11 और OnePlus 11R की लॉन्चिंग डेट का खुलासा, इस दिन आएंगे डिवाइस

मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा
मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन में सैमसंग 108 मेगापिक्सल HM6 सेंसर मिलेगा. बता दें कि मौजूदा Galaxy S21 FE में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जिसके हिसाब से देखा जाए तो आने वाले फोन का सेंसर कहीं बेहतर होगा.

पिछले लीक में कहा गया था कि कंपनी गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च से पहले गैलेक्सी S22 FE और गैलेक्सी बड्स 2 को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रही है. जबकि एक अन्य टिपस्टर Dohyun Kim ने खुलासा किया है कि Galaxy S23 FE मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें– Redmi Note 12 5G Launch: अगले महीने लॉन्च हो रहा ये फोन, क्या होगी कीमत, जानें

नए साल में आएगा F सीरीज़ का ये फोन
इसके अलावा बता दें कि सैमसंग जल्द ही भारत में Samsung Galaxy F14 लॉन्च करने की योजना बना रहा है. 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा.

इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के साथ-साथ सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और देश भर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए बेचा जाएगा. हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top