All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Redmi Note 12 5G Launch: अगले महीने लॉन्च हो रहा ये फोन, क्या होगी कीमत, जानें

Redmi Note 12 चीन में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन यह वह मॉडल नहीं है जिसे कंपनी भारत में ला रही है.

Redmi Note 12 सीरीज अगले महीने 5 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रही है. इस बार कंपनी तीन नए मॉडल लॉन्च कर रही है, जिनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं. इन तीनों में Redmi Note 12 सबसे सस्ता मॉडल होगा, जबकि सबसे महंगा वेरिएंट Redmi Note 12 Pro Plus होगा.

ये भी पढ़ेंनए iPhone को इतने सस्ते में खरीदने का मौका फिर नहीं मिलेगा! फटाफट नोट कर लें ऑफर

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Redmi Note 12 चीन में पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन यह वह मॉडल नहीं है जिसे कंपनी भारत में ला रही है. Redmi Note 12 का चाइना मॉडल रियर पैनल पर डुअल कैमरे के साथ आता है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट तीन कैमरों के साथ आएगा. कैमरा सेटअप में अंतर के अलावा, चीनी और भारतीय मॉडल के अन्य स्पेसिफिकेशन फोन में समान होने की उम्मीद है.

Redmi Note 12 5G स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले, कंपनी ने Redmi Note 12 5G के बारे में कई जानकारियों का खुलासा किया, जिसमें यह बताया कि इसे खरीदार कहां से खरीद सकते हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में, मॉडल को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीजर से पता चला है कि Redmi Note 12 5G में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो चीनी मॉडल के समान है. कैमरा के दूसरे फीचर की अभी जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंसस्ता हुआ Redmi K50i स्मार्टफोन, मिल रहा 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी

अमेजन टीजर से यह भी पता चला है कि Redmi Note 12 5G में एक सेंट्रल पंच होल पंच-छेद नोच के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पावर मिलेगा. चीनी मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है और यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करता है. अमेजन टीजर से यह भी पता चला है कि Redmi Note 12 5G अब तक लॉन्च किया गया सबसे पतला Redmi Note होगा.

Redmi Note 12 5G के चीनी वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी यूनिट, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 8GB तक रैम सपोर्ट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. अफवाहों और लीक की मानें तो हैंडसेट का भारतीय मॉडल भी इन सभी सुविधाओं की पेशकश करेगा.

Redmi Note 12 भारत में कीमत

Redmi Note 12 5G चीन में बेस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1199 से शुरू है. कीमत मोटे तौर पर लगभग 13500 रुपये है. तीन अन्य मॉडल हैं – 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB जिनकी कीमत CNY 1299 (लगभग 14500 रुपये), CNY 1499 (लगभग 17000 रुपये), और CNY 1699 (लगभग 19300 रुपये) है.

ये भी पढ़ेंYear Ender: ये हैं इस साल की बेस्ट स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का रखती हैं ख्याल

कंपनी ने अभी तक Redmi Note 12 5G की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन यह मान लेना उचित है कि फोन की कीमत भारत में लगभग 15000 रुपये होगी, यह देखते हुए कि भारतीय मॉडल, चीन में उपलब्ध मॉडल की तुलना में बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन देता है. Redmi आमतौर पर भारत में अपने फोन की कीमत काफी आक्रामक तरीके से रखता है और प्राइस सेंसेटिव सेगमेंट को लक्षित करता है और हम आने वाली Redmi Note सीरीज के लिए भी यही उम्मीद करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top