All for Joomla All for Webmasters
टेक

क्या 24 घंटे में बंद हो जाएगा BSNL का सिम? यूज़र्स को आ रहे हैं SMS, जानें पूरा मामला

BSNL

सोशल मीडिया पर एक SMS वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का SIM 24 घंटे में बंद हो जाएगा. PIB ने फैक्ट चेक करके इस बात की सच्चाई बताई है .

ये भी पढ़ें –  WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सऐप के जरिये बुक कर सकते हैं Uber, स्टेप बाई स्टेप जानें तरीका

नई दिल्ली. क्या सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बिकने जा रही है? कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि कई लोगों को BSNL के SIM बंद होने के मैसेज आ रहे हैं. उन SMS में ये बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के सिम अगले 24 घंटे में बंद कर दिए जाएंगे. इसमें TRAI के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से इस संबध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

मैसेज में लिखा है कि जिन ग्राहक ने KYC अपडेट नहीं किया है, उनका नंबर 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसे लेकर कई बीएसएनएल यूज़र परेशान भी हैं. लेकिन उन्हें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये दावा फर्जी है.

PIB ने इसे लेकर फैक्ट चेक किया है, और ऐसे किसी दावे को फेक बताया है. PIB ने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है, और बताया है कि BSNL ने ऐसा किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं भेजा है. साथ ही ये भी कहा जा गया है अपनी बैंक और निजी जानकारी शेयर न करें. बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट का खुलासा करके लोगों को अलर्ट करती है.

ये भी पढ़ें – How To Take Screenshots On A टेक: लैपटॉप पर भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, जानें 5 आसान तरीके

जालसाज़ इकट्ठा करते हैं निजी जानकारियां
सोशल मीडिया फर्जी खबरें काफी तेज़ी से फैलती है, और जालसाज इसका फायदा उठा कर ठगी करता है. एक्सपर्ट का मानना है कि साइबर अपराधी का मकसद केवाईसी के नाम पर लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा करना है, जिससे वह उनकी बैंक डिटेल को हासिल करके उन्हें बड़ी चपत लगा सके.

इसलिए यूज़र्स को हमेशा सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन नंबर, बैक डिटेल, नाम, डेट ऑफ बर्थ की डिटेल न शेयर करें. साथ ही फोन पर किसी भी तरह के OTP को भी किसी और के साथ साझा नहीं करना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top