All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सऐप के जरिये बुक कर सकते हैं Uber, स्टेप बाई स्टेप जानें तरीका

वॉट्सऐप के जरिये आप सिर्फ मैसेज, वीडियो कॉल या नॉर्मल कॉल ही नहीं, बल्कि कहीं जाने के लिए उबर राइड भी बुक कर सकते हैं. यहां जानिये कैसे.

राइड देने वाली ऐप उबर ने इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप के साथ साझेदारी की थी ताकि यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिये उबर की राइड बुक करने की सुविधा दी जा सके. फिलहाल यह सेवा दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ क्षेत्र में लाइव है. यह अपनी तरह का पहला इनीशिएटिव है. वॉट्सऐप यूजर्स केवल एक मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर उबर की राइड बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – How To Take Screenshots On A टेक: लैपटॉप पर भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, जानें 5 आसान तरीके

हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप वॉट्सऐप के माध्यम से अपनी उबर राइड कैसे बुक कर सकते हैं. यहां स्टेप बाई स्टेप तरीका जानिये :

वॉट्सऐप से उबर राइड कैसे बुक करें

1. वॉट्सऐप के जरिये Uber राइड बुक करने के लिए सबसे पहले आपको एक आधिकारिक नंबर +91 7292000002 को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करना होगा.
2- एक बार कॉन्टैक्ट सेव हो जाए तो वॉट्सऐप पर जाएं और Uber का चैटबॉट ओपन करें. इसके अलावा आप http://wa.me/917292000002 के जरिये भी चैट शुरू कर सकते हैं.
3- सबसे पहले आप Hi लिखकर भेजें.
4- अब अपना पूरा अड्रेस भेजें, जहां से आपको पिक करना है. आप पिकअप का लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.
5- आपके पास किराया आ जाएगा और राइड की डिटेल आ जाएगी.
6- अब आपको फेयर और राइड के लिए कंफर्मेशन देना होगा.

ये भी पढ़ें –  Data की टेंशन ही खत्म! एक बार करवाएं रिचार्ज साल भर की छुट्टी

इसके बाद Uber आपके वॉट्सऐप पर आसपास के ड्राइवर्स का नोटिफिकेशन भेजेगा.

इस बीच, मेटा-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है जो यूजर्स के स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की अनुमति देगा. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित फीचर यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में एक नए मेन्यू में स्टेटस अपडेट रिपोर्ट करने देगा. यदि किसी यूजर को कोई संदिग्ध स्थिति अपडेट मिलता है जो सेवा की शर्तों का उल्लंघन करता है, तो यूजर के पास टीम को इसकी रिपोर्ट करने का विकल्प होगा. यह सुविधा वर्तमान में विकास के अधीन है और जल्द ही इसे वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा पर रोल आउट किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top