All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, राजस्थान कोर्ट शूटआउट के मास्टरमाइंड समेत 5 को धर दबोचा

crime

Delhi Hindi News: पुलिस ने कहा कि आरोपियों को राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के देहरादून में कई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान दीपक कुमार उर्फ दीप्ति (मास्टरमाइंड), अनूप डावा, जय भगवान सिंह उर्फ ढोल्ला, अक्षय बलियान उर्फ सचिन और एक किशोर के रूप में हुई है.

Delhi Hindi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के नागौर कोर्ट शूटआउट के मास्टरमाइंड सहित पांच खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के देहरादून में कई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान दीपक कुमार उर्फ दीप्ति (मास्टरमाइंड), अनूप डावा, जय भगवान सिंह उर्फ ढोल्ला, अक्षय बलियान उर्फ सचिन और एक किशोर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंयूपी में क्रिसमस पर यह कैसा खेल? रामपुर में 100 लोगों के धर्म परिवर्तन की कोशिश, पादरी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा के अनुसार, 19 सितंबर को राजस्थान के नागौर शहर में जिला अदालत के बाहर अज्ञात हथियारबंद हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे. पीड़ित कई आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा था और अपने एक मामले की सुनवाई के लिए नागौर अदालत आया था.

अदालत में उपस्थित होने के बाद जब सेठी व्यक्तियों के एक समूह के साथ बाहर निकल रहे थे, छह हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पीड़ित सेठी एक सप्ताह पहले ही 2020 में हुए एक हत्या के मामले में नागौर जेल से जमानत पर रिहा हुआ था, जिसमें से वह एक आरोपी था.

ये भी पढ़ें–  Agra Year Ender: 2022 में अपराधियों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, करीब 38 करोड़ की संपत्ति कुर्क

डीसीपी चंद्रा ने कहा, ‘जैसे ही नागौर कोर्ट के बाहर शूटआउट की खबर फैली और कुछ देर के लिए बंबीहा गैंग की ओर से दावा किया गया, स्पेशल सेल ने घटना की जानकारी जुटानी शुरू कर दी.’ आरोपी दीप्ति को नौ दिसंबर को दिल्ली के मजनू का टीला के पास से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह नेपाल जाने के लिए बस पकड़ने आया था.

अधिकारी ने कहा, ‘जो सुराग सामने आए, उसके बाद आरोपी अनूप डावा, जय भगवान और एक किशोर को 16 दिसंबर को दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया गया.’

इन गिरफ्तारियों के साथ, यह भी सामने आया कि मुख्य शूटर, जिसने संदीप बिश्नोई पर पहली गोली चलाई थी, एक हताश अपराधी अक्षय उर्फ सचिन था, जो 2018 से फरार था और उसने कानून से फरार रहते हुए चार हत्याएं की थीं. उसे 20 दिसंबर को देहरादून, उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ेंदिल्ली सरकार खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाएगी : गोपाल राय

अधिकारी ने दावा किया, ‘इस प्रकार, ग्यारह दिनों तक चलने वाले एक ऑपरेशन में, हेड, लीड शूटर और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दीप्ति गैंग को दिल्ली आने से रोक दिया गया है.’ (एजेंसी इनपुट्स सहित)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top