All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार: 1 हजार में बाइक, 2 हजार में स्कूटी और 18 हजार में कार, जानें कहां लगे गाड़ियों के ये रेट

Bihar News: सारण में जहरीली शराबकांड के बाद मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने शराब के साथ पकड़ी गई वाहनों को नीलाम करने का आदेश दिया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 113 वाहनों की नीलामी के लिए सूची के साथ रेट लिस्ट जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना

गोपालगंज. आप सस्ते दाम पर गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो चले आइए बिहार. जी हां, शराबबंदी वाले बिहार में हजार रुपए में ही पुरानी बाइक मिल जाएगी. यदि कार और ट्रक-बस लेना चाहते हैं तो इन गाड़ियों को भी सस्ते दाम पर सरकार बेच रही है. लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

सारण में जहरीली शराबकांड के बाद मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने शराब के साथ पकड़ी गई वाहनों को नीलाम करने का आदेश दिया है. गोपालगंज में हाल के दिनों में उत्पाद विभाग और पुलिस ने अभियान चलाकर सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां, बाइक, स्कूटी, ट्रक व बस को जब्त किया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 113 वाहनों की नीलामी के लिए सूची के साथ रेट लिस्ट जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें– Year Ender 2022: इन खास Bikes के नाम रहा ये साल, Royal Enfield से लेकर KTM तक ने मचाई धूम

ये है नीलामी प्रक्रिया
गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने 113 वाहनों की सूची और नीलामी के रेट जारी कर दिए हैं. जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन करनेवाले को 28 दिसंबर को बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top