Gold Silver Rate Today- भारतीय वायदा बाजार में आज दूसरे दिन भी सोना और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कल गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने वाली चांदी आज तेजी के साथ कारोबार कर रही है.
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी के भाव तेजी पर सवार हैं. आज मंगलवार 27 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.07 फीसदी तेजी पर है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 69,000 रुपये ऊपर कारोबार कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को एमसीएक्स पर सोने का रेट 0.20 फीसदी तेजी के साथ और चांदी का भाव 0.07 फीसदी तेजी के साथ बंद हुअ था.
ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price Today: क्रूड के भाव में जोरदार तेजी, क्या बदले पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए आज का लेटेस्ट भाव
मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 40 रुपये बढ़कर 54,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,764 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव एमसीएक्स पर 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी में भी तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी में तेजी आई है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 190 रुपये उछलकर 69,265 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,279 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,380 रुपये तक चला गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 46 रुपये चढ़कर 69,079 पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी चढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.34 फीसदी बढ़कर 1,804.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) आज 0.61 फीसदी उछलकर 23.89 डॉलर प्रति औंस रहा है.
ये भी पढ़ें – FD Hike: 700 दिन की एफडी पर IDBI बैंक दे रहा 7.60 फीसदी ब्याज, जानिए डिटेल
हाजिर बाजार में आई थी तेजी
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई थी. पिछले कारोबारी सप्ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 54,248 रुपये था, जो पिछले शुक्रवार तक बढ़कर 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत पिछले सप्ताह की शुरुआत में 66,898 रुपये थी जो शुक्रवार तक 67,822 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.