All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

108MP कैमरे वाले सस्ते फोन को आज से खरीदने का मौका, दाम कम और फीचर्स में दम

Infinix Zero 20 Launched: इनफिनिक्स ने दिसंबर 2022 में भारत में Infinix Zero 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Zero Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री देश में आज (27 दिसंबर 2022) से शुरू होगी। नए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए Infinix स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ..

ये भी पढ़ें 14 दिन की बैटरी लाइफ वाला Honor Band 7 लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत?

Infinix Zero 20 Price in India

इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन की बिक्री आज (27 दिसंबर) दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Infinix Zero 20 को ग्लिटर गोल्ड, स्पेस ग्रे और ग्रीन फैंटेसी कलर में खरीदा जा सकता है।

Infinix Zero 20 Specifications

इनफिनिक्स ज़ीरो 20 में 6.7 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल नॉच दी गई है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero 20 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 के साथ आता है।

ये भी पढ़ें– Redmi K60 के इन 3 पावरफुल स्मार्टफोन में पहली बार मिले ऐसे फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

फोटोग्राफी के लिए Zero 20 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एलईडी फ्लैश मिलते हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।

फोन का वज़न करीब 196 ग्राम और डाइमेंशन 164.43 × 76.66 × 7.98 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए इनफिनक्स के इस हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Zero 20 को बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 11 SE, Poco M4 Pro, Moto G72, Samsung Galaxy F23 5G और Realme 10 से टक्कर मिलेगी। लेकिन OIS सपोर्ट और 60MP फ्रंट कैमरे के साथ आने वाला यह इकलौता फोन है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top