All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

14 दिन की बैटरी लाइफ वाला Honor Band 7 लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत?

ऑनर के लेटेस्ट फिटनेस बैंड की एंट्री हो गई है. कंपनी ने अपने Honor Band 7 को चीन के बाजार में पेश किया है. यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-सेल पर उपलब्ध है. कंपनी ने इसे नाइट ब्लैक, सीडर ब्लू और रोज पिंक कलर में पेश किया है.

चाइनीज टेक कंपनी ऑनर ने अपना लेटेस्ट फिटनेस बैंड चीन में लॉन्च कर दिया है. फिटनेस ट्रैकर में 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि बैंड फुल रिचार्ज होने पर 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप देता है. ग्राहक इसे तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इनमें नाइट ब्लैक, सीडर ब्लू और रोज़ पिंक कलर शामिल है. इसमें 96 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. बैंड में ब्लूटूथ 5.0 और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ डेटा कनेक्टिविटी मिलती है.

ये भी पढ़ेंRedmi K60 के इन 3 पावरफुल स्मार्टफोन में पहली बार मिले ऐसे फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

कीमतों की बात करें तो Honor Band 7 की कीमत 249 युआन (लगभग 3000 रुपये) है. ग्राहक फिलहाल प्री-सेल डिस्काउंट के साथ बैंड को 199 युआन ( लगभग 2,300 रुपये) की कीमत पर बुक कर सकते हैं. यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-सेल पर उपलब्ध है और जनवरी 2023 के पहले सप्ताह से इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– Year Ender 2022: इस साल BlackBerry समेत ये 5 टेक प्रोडक्ट हुए बैन, देखें टॉप-5 लिस्ट

Honor Band 7 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले है. यह डिवाइस को Android 9.0 और इसके बाद के वर्जन के साथ कम्पैटिबल है. यह 96 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. बैंड ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग को सपोर्ट करता है और स्लीप भी ट्रैक करता है.

ये भी पढ़ें– गेम लवर्स के लिए खुशखबरी! 16GB तक रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए ये नए स्मार्टफोन्स

Honor बैंड 7 भी एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर से लैस है और इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. इसे 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है. इसका मतलब है कि डिवाइस 10 मिनट के लिए गहरे पानी में 50 मीटर तक वाटर रिसिस्टेंट है. Honor का यह फिटनेस ट्रैकर मैग्नेटिक पोल थिम्बल चार्जिंग पोर्ट से लैस है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ डेटा कनेक्टिविटी मिलती है.

ये भी पढ़ें–  iPhone पर ऐसा ऑफर कि यकीन करना मुश्किल! सिर्फ 20,000 रुपये में आपका हो जाएगा फोन

कंपनी के मुताबिक फिटनेस ट्रैकर की बैटरी फुल चार्ज पर 14 दिन और हैवी इस्तेमाल करने पर 10 दिन तक का बैटरी बैकअप देता है. फिटनेस बैंड का साइज 43mmx25.4mmx10.99mm है और इसका वजन लगभग 18 ग्राम है.इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप का वजन शामिल नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top