All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ratan Tata Birthday: रतन टाटा की प्रेम कहानी, प्यार हुआ… लेकिन एक नहीं हो पाए, खुद बताया अकेलेपन का दर्द!

ratan-tata

रतन टाटा (Ratan Tata) न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के कारोबारियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं. आजादी के पहले से शुरू हुए Tata Group को आसामान की बुलंदियों तक पहुंचाने वाले रतन टाटा की दरियादिली के लोग कायल हैं. बुधवार 28 दिसंबर 2022 को देश के ये दिग्गज उद्योगपति 85 साल के हो गए. लेकिन, उद्योग जगत में एक अलग और बड़ी पहचान बनाने वाले रतन टाटा को एक बात का मलाल है. क्या है वो बात आइए जानते हैं. 

साल 1937 में मुंबई में जन्म

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का जन्म (Ratan Tata Birth) 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम नवल टाटा (Naval Tata) और माता का नाम सूनी टाटा (Sooni Tata) था. उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री 1959 में हासिल की थी. करियर की बात करें तो उन्होंने सीधे अपने पारिवारिक कारोबार में कोई अहम पद लेकर कमान नहीं संभाली थी, बल्कि एक कर्मचारी के रूप में अपनी कंपनी की एक यूनिट में काम करते हुए बारीकियां सीखी थीं. 

ये भी पढ़ें – Flipkart Year End Sale: बजट स्मार्टफोन पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर्स, यहां जानें बेस्ट डील्स

रतन टाटा (इंस्टाग्राम)

साल 1868 में शुरू हुए कारोबारी घराने की कमान अपने हाथों में लेने से पहले रतन टाटा (Ratan Tata) ने 70 के दशक में टाटा स्टील (Tata Steel), जमशेदपुर में काम किया. जब कारोबार की सभी बारीकियां समझ में आ गई फिर उन्होंने ग्रुप में अपनी दमदार एंट्री की और अपनी मेहनत और काबिलियत की दम पर घरेलू कारोबार को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया. रतन टाटा ने 1991 में पूरे ग्रुप की कमान अपने हाथों में ली थी.  

ये भी पढ़ें –  WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सऐप के जरिये बुक कर सकते हैं Uber, स्टेप बाई स्टेप जानें तरीका

रतन टाटा (इंस्टाग्राम)

नमक से लेकर एयर इंडिया तक ग्रुप में

Ratan Tata के नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने अपने कारोबार का इतना विस्तार किया कि घर की रसोई से लेकर आसमान तक उनकी धमक दिखाई देती है. आज नमक-मसाले हों या फिर पानी-चाय-कॉफी, घड़ी-ज्वैलरी या लग्जरी कार, बस, ट्रक और हवाई जहाज (Air India) का सफर टाटा ग्रुप (Tata Group) का कारोबार हर क्षेत्र में टाटा का फैला है. देश में इस 157 साल पुराने ग्रुप की 17 कंपनियां शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड हैं. 

ये भी पढ़ें – How To Take Screenshots On A टेक: लैपटॉप पर भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, जानें 5 आसान तरीके

एयर इंडिया

Tata Group देश के कुल जीडीपी (India GDP) में भी करीब दो फीसदी का भागीदार है. वित्त वर्ष 22 में टाटा समूह का कुल मार्केट कैप (Tata Group Market Cap) करीब 240 अरब डॉलर या करीब 21 ट्रिलियन रुपये है. रेवेन्यू की बात करें तो FY 2022 में यह करीब 128 अरब डॉलर है. जमशेतजी टाटा (Jamsetji Tata) के द्वारा खड़े किए गए इस विशाल कारोबारी सम्राज्य में करीब 9,35,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 

रतन टाटा को सताता है बस ये दर्द

रतन टाटा के पास सब कुछ है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें एक दर्द है, जिसका जिक्र उन्होंने बीते दिनों अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग के दौरान किया था. उन्होंने कहा था, ‘आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक अहसास नहीं होगा.’ 85 साल बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने मन बिल्कुल भी नहीं करता.

ये भी पढ़ें – क्या 24 घंटे में बंद हो जाएगा BSNL का सिम? यूज़र्स को आ रहे हैं SMS, जानें पूरा मामला

 

रतन टाटा

प्यार हुआ, लेकिन नहीं हो सकी शादी

एक बार फिर से रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई जाने लगी है. उठाई भी क्यों न जाए, रतन टाटा का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है कि लोग उन्हें एक आइडियल मानते हैं. भले ही उनकी शादी नहीं हुई हो, लेकिन उनकी भी एक प्रेम कहानी रही है, लेकिन ये परवान नहीं चढ़ पाई. Ratan Tata को एक कंपनी में काम करने के दौरान लॉस एंजिल्स में प्यार हुआ था, लेकिन वो उस लड़की से शादी करने ही वाले थे. तभी अचानक उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा क्‍योंकि उनकी दादी की तबीयत ठीक नहीं थी. रतन टाटा को ये लगा था कि जिस महिला को वो प्‍यार करते हैं वह भी उनके साथ भारत भी आ जाएगी. रतन टाटा के मुताबिक, ‘1962 की भारत-चीन लड़ाई के चलते उनके माता-पिता उस लड़की के भारत आने के पक्ष में नहीं थे और इस तरह उनका रिश्‍ता टूट गया.’

ये भी पढ़ें – क्या 24 घंटे में बंद हो जाएगा BSNL का सिम? यूज़र्स को आ रहे हैं SMS, जानें पूरा मामला

रतन टाटा

प्रेरणास्रोत हैं Ratan Tata

रतन टाटा की शख्सियत की बात करें तो वो सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरियादिल इंसान, लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत भी हैं. वे अपने समूह से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी को भी अपना परिवार मानते हैं और उनका ख्याल रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते, इसके कई उदाहरण सामने हैं. इसके अलावा उन्हें जानवरों से, खासतौर पर स्ट्रे डॉग्स से खासा लगाव है. वे कई गैर सरकारी संगठनों और Animal Shelters को दान भी करते हैं. इसके अलावा वे किसी भी विपदा की स्थिति में हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं फिर चाहे वो मुंबई 26/11 अटैक हो या फिर Corona महामारी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top