All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

तस्‍वीरों में देखें… उत्‍तराखंड में ‘कोहरे का कर्फ्यू’, पड़ रही कड़ाके की सर्दी, घरों में दुबके लोग

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather : उत्‍तराखंड में मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे और शीतलहर के कारण हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। वहीं आज बुधवार को राजधानी देहरादून में भी तड़के घना कोहरा छाया रहा। हालांकि बाद में धूप खिल आई।

jagran

मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाने और कुछ जगह पर प्रचंड ठंड की स्थिति रहने की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ेंअटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तराखंड बीजेपी का बड़ा प्लान, सीएम से लेकर कार्यकर्ता तक करेंगे यह काम

jagran

हरिद्वार में शीतलहर और मौसम विभाग की ओर से जारी आरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 और 29 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता के प्रस्ताव पर 30 और 31 दिसंबर को स्कूल खुलने का समय सुबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक तय किया गया है।

वहीं हरिद्वार जिला में शीतलहर जारी है। शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव, अंगीठी, हीटर, आदि का सहारा ले रहे हैं। कोहरे के चलते हाईवे और संपर्क पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। सुबह के वक्त घने कोहरे के चलते कामकाजी लोगों को कार्य स्थलों तक पहुंचने में असुविधा हो रही है।

ये भी पढ़ें – Coronavirus संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री का बयान, इन यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य

jagran

इधर ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार गर्म है। हीटर, ब्लोअर आदि की मांग बढ़ी है। हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार आदि के मरीज बढ़े हैं।

कुमाऊं में भी मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पसर रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का ज्‍यादा प्रकोप है। वहीं हल्द्वानी में मंगलवार को शीत ऋतु का पहला कोहरा पड़ा। बुधवार को यही स्थिति रही।कोहरे की वजह से पर्वतीय क्षेत्र में शीतलहर चल रही है। ठिठुरा देने वाली ठंड गलन पैदा कर रही है।

jagran

ये भी पढ़ें – Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें डीटेल

मौसम विभाग ने अगले दो दिन कोहरे की वजह से शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। वहींपारा लुढ़कने से नैनीताल की अपेक्षा हल्द्वानी में अधिक ठंड रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में 29 दिसंबर तक कोहरा बना रह सकता है। फिलहाल वर्षा की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top