All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें डीटेल

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज यानी शनिवार (24 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर रही है. इस यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार (24 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर रही है. इस यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया कि कई मार्गों पर लोगों की यात्रा प्रभावित हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, ताकि आपको रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

घर से निकलने से पहले चेक करे डीटेल
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 6.30 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण-पूर्व बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होगी और बदरपुर से होते हुए, आश्रम चौक और फिर लाल किले तक पहुंचेगी. इस पूरी यात्रा में राहुल गांधी 23 किलोमीटर की दूरी को तय करेंगे. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में बताया गया है कि यात्रा सुबह करीब 10.30 बजे आश्रम चौक के पास स्थित जय देव आश्रम पहुंचेगी. फिर शाम करीब 4.30 बजे राहुल गांधी अपने लाव-लश्कर के साथ लाल किले पर पहुंचेंगे और इस दिन की यात्रा यहां समाप्त हो जाएगी.

दिल्ली में 23 किलोमीटर की है पदयात्रा
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा शनिवार सुबह 6:30 बजे दक्षिण-पूर्व दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से दाखिल होगी और आश्रम चौक होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी और इस दौरान यह यात्रा 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें कहा गया है यात्रा सुबह करीब 10:30 बजे आश्रम चौक के पास जय देव आश्रम पहुंचेगी और शाम करीब 4:30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी. यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है.

इन रास्तों पर होगी दिक्कत
पुलिस ने एडवाइजरी में यह भी बताया है कि यात्रा के दौरान बदरपुर फ्लाईओवर, मीठापुर चौक, प्रहलाद पुर रेड लाइट, एमबी रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, ओखला मोड़ रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, एनएफसी रेड लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूज गंज, एम्स, कैप्टन गौड़ मार्ग, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग का आईपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाला हिस्सा, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-पॉइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मंडी हाउस, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक आदि वाले रूट पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top