All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Poco X5 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च! BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

POCO X5 सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. सीरीज में कंपनी POCO X5 5G और POCO X5 Pro फोन पेश कर सकती हैं. इसे कई सार्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है.

नई दिल्ली. भारत में जल्द ही POCO X5 सीरीज बाजार में एंट्री कर सकती है. इससे पहले मार्च में कंपनी ने Poco X4 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. हालांकि, पोको ने सीरीज के बेस मॉडल Poco X4 को अभी तक पेश नहीं किया है. अब कंपनी जल्द ही POCO X5 series को लॉन्च करने की तैयारी में है. सीरीज में कंपनी दो नए फोन पेश करेगी. इसमें POCO X5 5G और POCO X5 Pro शामिल हैं.

ये भी पढ़ें –  EPFO : अब मिनटों में डिजिलॉकर से डाउनलोड करें UAN और PPO, जानिए प्रोसेस

कंपनी ने हाल ही में सीरीज को भारत में टीज किया था. अब Poco X5 ग्लोबल वेरिएंट को NBTC, EEC और TUV सर्टिफिकेशन डेटाबेस में स्पॉट किया गया है. Poco X5 के ग्लोबल वेरिएंट को NBTC, EEC, and TUV सर्टिफिकेशन डेटाबेस में 22111317PG मॉडल नंबर के साथ स्पॉट गया है.

इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन पर देखा गया डिवाइस
मॉडल नंबर के अंत में दिए गए G से पता चलता है कि हैंडसेट का ग्लोबल वेरिएंट है. इसके अलावा POCO X5 सीरीज के इंडियन वेरिएंट को 22111317PI मॉडल नंबर के साथ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन पर देखा गया है.

टिप्सटर Yogesh Brar ने किया था ट्वीट
इससे पहले टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लिस्ट शेयर की, जिसमें अपकमिंग स्मार्टफोन्स के नाम शामिल थे. कुछ समय बाद POCO के हेड हिमांशु टंडन ने योगेश के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए POCO X5 सीरीज लिखा. इसके बाद से ही कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी नए साल की पहली तिमाही में इस स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर सकती है. कंपनी ने फिलहाल Poco X5 की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें –  APY: किन स्थितियों में बंद हो जाता है खाता, क्‍या Premature Exit का है कोई विकल्‍प? जानें वो जवाब जो आसानी से नहीं मिलते

POCO X5 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 5G के साथ मॉडल नंबर की समानता बताती है कि दोनों डिवाइस समान हो सकते हैं. इससे यह भी संकेत मिलता है कि POCO X5 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है. पिछली रिपोर्टों के मुताबिक आगामी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD डिस्प्ले होगा. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी होने और Android 13 OS पर आधारित MIUI 14 चलाने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top