All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata Nano EV: क्या लॉन्च होने जा रहा है लखटकिया का Electric Version, जानें क्या है अंदर की बात…

Tata Nano EV Launch: टाटा नैनो ईवी के लॉन्च को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया और खबरों में सुर्खियां बन रही हैं. लेकिन क्या टाटा कंपनी नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को ला रही है, क्या इसका लॉन्च Auto Expo में हो सकता है. इन्हीं बातों की सच्चाई बयां करती एक रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंToyota Innova HyCross: बिना बिजली के चार्ज हो जाती है इनोवा हाईक्रॉस, लुक शानदार, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों पहले रतन टाटा का नैनो के साथ एक फोटो सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक की सुर्खियां बना. कुछ ही दिनों में एक खबर सामने आई कि टाटा टियागो के बाद जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल वो भी काफी कम दामों में लॉन्च करने की योजना बना रही है. बस फिर क्या था टाटा नैनो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. इस बार बात हुई टाटा नैनो ईवी की. सोशल मीडिया टाटा नैनो ईवी के लॉन्च की खबरों से भर गया. हालांकि टाटा की तरफ से नैनो को लेकर एक भी बयान जारी नहीं किया गया.

इस अफवाह को एक बार फिर और हवा उस समय मिली जब टोयोटा की एक अपकमिंग कार का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस कार को टाटा नैनो का नया अवतार बता कर लोगों ने पोस्ट करना शुरू किया और ये तेजी से वायरल हो गया. ये कार दरअसल टोयोटा आयगो थी जो 1.0 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होने जा रही है. लेकिन इसका टाटा नैनो से कोई सरोकार नहीं है.

ये भी पढ़ें–  कार के एयरबैग की भी होती है एक्सपायरी डेट? क्या आपको पता है इसके रख-रखाव का तरीका

क्या है रतन टाटा के फोटो की सच्चाई
दरअसल रतन टाटा का जिस नैनो के साथ फोटो वायरल हुआ वो इलेक्ट्रिक कार ही है. लेकिन वो टाटा कंपनी ने न डिजाइन की है और न ही बनाई है. ये कार एक पुरानी नैनो है जिसे कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है और ये कार एक कंपनी टीम इलेक्ट्रा ईवी ने डिजाइन किया है. इस नैनो में 72v बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इस कार को नैनो के फाउंडर रतन टाटा को दिखाने के‌ लिए लाया गया था और यहीं का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

डिजाइन किया गया था मॉडल
हालांकि इस बात को पूरी तरह से झुठलाया नहीं जा सकता कि नैनो के नए वर्जन पर टाटा कंपनी काम नहीं कर रही है. 2021 में टाटा को फेमस ऑटोमोबाइल डिजानर प्रत्यूष राउत ने नैनो का नया कॉन्सेप्ट लुक भी बना कर दिया था. हालांकि बाद में इस डिजाइन का क्या हुआ और क्या कंपनी इस पर कोई काम कर रही है इसकी कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें–  Suzuki ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कारों का प्रोडक्शन करेगी बंद! क्यों हो रहे ऐसे हालात?

कीमत भी बता दी
वहीं सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत का भी उल्लेख किया गया और बताया गया कि ये 2.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच लॉन्च होगी. हालांकि इस बात के बारे में टाटा ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो टाटा नैनो देश की सबसे सस्ती ई कार में से एक होगी.

टाटा ने नहीं दिया कोई जवाब
जब इस संबंध में टाटा के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात का जवाब नहीं दिया और बताया गया कि यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो उसके बारे में आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top