All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

एक्‍शन में आई दिल्ली पुलिस, राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा और मजबूत करेगी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा और कड़ी करेगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा की गई लचर सुरक्षा की कांग्रेस की शिकायत के बाद ये फैसला लिया है.

नई दिल्‍ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बल के कमांडेंट और राहुल गांधी के निजी स्टाफ के बीच शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर में डेढ़ घंटे मीटिंग चली. बैठक में 3 जनवरी को दिल्ली में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा और पुख्ता करने का आश्वासन दिल्ली पुलिस ने दिया है.

ये भी पढ़ें – Delhi School Winter Holiday: दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का हुआ ऐलान, इस दिन से स्कूल रहेंगे बंद

कांग्रेस के मुताबिक अब राहुल के आसपास दिल्ली पुलिस का स्पेशल दस्ता चलेगा. राहुल के आसपास रस्सी का एक मजबूत घेरा बनाया जायेगा जिसमें कोई अनाधिकृत व्यक्ति नहीं घुस पाएगा. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के बड़े नेता हैं इसलिए उनकी पुख्ता सुरक्षा के लिए हमने दिल्ली पुलिस से मांग की है और पुलिस ने उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. हाल ही में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर 24 दिसंबर की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के पास जबरदस्त भीड़ का जिक्र करते हुए सुरक्षा इंतजाम न होने का आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाया था.

ये भी पढ़ें – कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच सीएम केजरीवाल ने की बैठक, कहा- 8000 बेड्स हैं खाली, 380 एंबुलेंस तैयार

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने की मांग की थी
यही नहीं पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की थी. ये बैठक उसके बाद हुई जिसमें आगे की रणनीति तय की है. हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस दोनों ने किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से इंकार किया था बल्कि राहुल गांधी पर ही सुरक्षा प्रोटोकाल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top