All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Equity Investment: 2022 में इक्विटी निवेशकों की संपत्ति 16.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी

share_market

Equity Investment: 2022 में इक्विटी निवेशकों की संपत्ति 16.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है. इस वजह से दुनिया भर के कई अन्य शेयर बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा.

Equity Investment: शेयर बाजारों के निवेशकों की संपत्ति इस साल 16.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद शेयर बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें –  Share Market Opening : 2022 के आखिरी सत्र में बाजार ने बनाई बढ़त, आज कहां दांव लगा रहे निवेशक

विश्लेषकों ने कहा कि बेहतर व्यापक आर्थिक बुनियाद, खुदरा निवेशकों का विश्वास और 2022 के अंतिम महीनों में विदेशी निवेशकों की वापसी के चलते घरेलू इक्विटी में तेजी आई.

इस वजह से दुनिया भर के कई अन्य शेयर बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा.

साल के शुरुआती दौर में रूस-यूक्रेन युद्ध से बाजारों को झटका लगा था. रूस ने जब 24 फरवरी को यूक्रेन पर अपना हमला शुरू किया, तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,702.15 अंक या 4.72 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज करते हुए 54,529.91 अंक पर बंद हुआ.

बाद के महीनों में, प्रमुख सूचकांक ने खोई हुई जमीन को पुनः प्राप्त किया और इस वर्ष 29 दिसंबर तक 2,880.06 अंक या 4.94 प्रतिशत चढ़ गया.

ये भी पढ़ें – Stocks to Buy Today: इंट्राडे में मुनाफे दिलाने वाले शेयर की लिस्ट तैयार, इन 20 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह

अमेरिका आधारित हेज फंड हेडोनोवा के सीआईओ सुमन बनर्जी ने कहा, ‘बाजार ने भू-राजनीतिक तनाव और तेल की बढ़ती कीमतों के सामने लचीलेपन का प्रदर्शन किया है.’

उन्होंने कहा कि 2022 में भारतीय शेयर बाजार ने चुनौतियों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद बढ़त दर्ज की.

उन्होंने कहा कि इस साल खुदरा निवेशकों ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुत भरोसा दिखाया और एसआईपी में निवेश 2022 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

नवंबर में आधार आधारित e-KYC लेनदेन 22% बढ़कर 28.75 करोड़

आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन नवंबर में मासिक आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ तक पहुंच गया. एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को कहा गया कि ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350 करोड़ से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें – NPS Account: नए साल में एंट्री के साथ कर लीजिए फ्यूचर प्लानिंग, अपने ड्राइविंग लाइसेंस से खोलें पेंशन स्कीम का दरवाजा

बयान के अनुसार, नवंबर महीने में आधार सत्यापित लेनदेन में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह 195.39 करोड़ रहा.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘देशभर में निवासियों द्वारा आधार के उपयोग में लगातार प्रगति देखी जा रही है. अकेले नवंबर में आधार का उपयोग करके 28.75 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन किए गए. यह इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. नवंबर, 2022 के अंत तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350.24 करोड़ हो गई.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top