Share Market Opening : भारतीय शेयर बाजार में आज 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र में निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है और उन्होंने कारोबार की शुरुआत में ही खरीदारी पर जोर दिया. सेंसेक्स आज लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाने में कामयाब रहा, जबकि 61 हजार का आंकड़ा कल ही पार कर चुका था.
ये भी पढ़ें – Stocks to Buy Today: इंट्राडे में मुनाफे दिलाने वाले शेयर की लिस्ट तैयार, इन 20 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने साल 2022 के आखिरी सत्र की शुरुआत आज सुबह बढ़त के साथ की है. ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है और उन्होंने बाजार शुरू होते ही खरीदारी पर जोर दिया. सेंसेक्स ने शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाई है.
सेंसेक्स आज सुबह 195 अंकों की मजबूती के साथ 61,329 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 68 अंक चढ़कर 18,259 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज साल के आखिरी सत्र में शुरुआत तो ताबड़तोड़ खरीदारी के साथ की लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनका जोश ठंडा नजर आने लगा. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स की बढ़त घटकर 88 अंकों की रह गई और 61,222 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी सिर्फ 25 अंकों की बढ़त कायम रखकर 18,216 पर आ गया था.
इन शेयरों में दिख रहा उछाल
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Bajaj Finserv, Tata Steel, Hindalco Industries, Tech Mahindra और Wipro जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और इनके शेयरों में जमकर हुई खरीदारी से ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, M&M, Nestle India, Eicher Motors, Asian Paints और HDFC Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में खूब बिकवाली हुई और ये स्टॉक टॉप लूजर बन गए.
आईटी, मेटल इंडेक्स ने भरी छलांग
आज के कारोबार में सेक्टरवार देखा जाए तो सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार रहे हैं, लेकिन निफ्टी पीएसयू बैंक, मेटल और आईटी इंडेक्स में तो 1 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल दिख रहा है. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें – NPS Account: नए साल में एंट्री के साथ कर लीजिए फ्यूचर प्लानिंग, अपने ड्राइविंग लाइसेंस से खोलें पेंशन स्कीम का दरवाजा
एशियाई बाजारों में तेजी
आज सुबह ज्यादातर एशियाई बाजार बढ़त के साथ खुले और हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.32 फीसदी की तेजी पर दिख रहा तो जापान का निक्केई 0.12 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के बाजार में 1.47 फीसदी और ताइवान में 0.82 फीसदी का उछाल है.