All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मां के निधन के बाद क्‍या प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम होंगे स्‍थगित? PM मोदी ने दिया जवाब

PM Modi’s Mother Demise: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’

Narendra Modi News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 99 वर्ष की थीं. दुख की इस घड़ी में भी पीएम मोदी ने अपने सभी पूर्व निर्धारित काम करने का फैसला किया है इतना ही नहीं उन्होंने सभी सभी बीजेपी सीएम, कैबिनेट मंत्री और विपक्ष नेताओं से भी अपने काम जारी रखने को कहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस दुख की घड़ी में आपने भावनाएं व्यक्त की, उसके लिए धन्यवाद लेकिन आप सब अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखे.’

ये भी पढ़ेंHiraben Modi passes away: हीराबेन मोदी का निधन, कांधे पर मां को लेकर अंतिम यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व लोकार्पण से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे.’

पीएम मोदी करने वाले थे बंगाल का दौरा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले थे जहां उन्हें तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना था. इसके अलावा उन्हें हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखानी थी.

पश्चिम बंगाल में मोदी को आज राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन तथा विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही कुछ का लोकार्पण करना था.

बुधवार सुबह हीराबेन को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था
हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया. ’ हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर में किया गया.

ये भी पढ़ें – LIC Kanyadan Policy: इस पॉलिसी में रोजाना करें सिर्फ 150 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 22 लाख, जानें- क्या है पूरी स्कीम?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top