All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नोएडा में इन 5 जगहों पर होगा न्‍यू ईयर पार्टी का Grand Celebration, आप भी हो सकते हैं शामिल

यहां हम आपको नोएडा में नए साल की पार्टी के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं। यहां आयोजित होने वाली हर पार्टी मेमोरिबल होती है।

अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं, तो आपके लिए साल का आखिरी दिन यादगार होने वाला हैे। साल 2022 को अलविदा कहने और नए साल का स्‍वागत करने के लिए हम सभी न्‍यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं। यूं तो दिल्ली में जगह-जगह न्‍यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन अगर आप नोएडा या इसके आसपास रहते हैं, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 31 दिसंबर और साल की आखिरी रात आप नोएडा की कुछ बेहतरीन जगहों पर बिता सकते हैं। यहां पर पॉपुलर डीजे, गजल नाइट, फ्री ड्रिंक्स और बेवरेजिस और मस्‍त म्‍यूजिक के साथ थीम पार्टियों का आनंद लेने का मौका आपको मिलेगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं नोएडा की उन जगहों के बारे में जहां नए साल जश्‍न बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत: दवा कंपनी की मेंबरशिप सस्पेंड, फार्मेक्सिल ने कहा- नाम खराब हो गया

मिनिस्‍ट्री ऑफ साउंड –

यह जगह उत्तर भारत के इवेंट और गिग्‍स डेस्‍टीनेशन के लिए जानी जाती है। जर्मन क्राफ्ट बीयर यहां की खासियत है। इतना ही नहीं, क्रेजी नाइट पार्टीज और ग्रूव डांस परफॉर्मेंस का रोमांच आपका दिल खुश कर देगा। अगर आपका बजट अच्‍छा है, तो न्‍यू ईयर पार्टी आप यहां अच्‍छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां की टिकट 5000 रुपए से शुरू होती है और वीआईपी टेबल बुक करनी हो, तो आपको 40,000 रुपए तक खर्च करने होंगे।

स्‍मैश में स्‍मैशिंग पार्टी –

नोएडा के स्‍मैश में लोगों के लिए एक धमाकेदार पार्टी ऑगेर्नाइज की जा रही है। यहां पर लाइव एंटरटेनमेंट, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक के साथ आप नए साल का स्वागत कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मौज मस्‍ती करने के लिए ये जगह बहुत अच्‍छी है। पर यहां एंट्री के लिए आपको अपना आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा। यहां पर किड़स पास, कपल पास और गोल्‍डन कपल पास की व्‍यवस्‍था की गई है, जिसमें जूस, मॉकटेल , स्टार्टर और अनलिमिटेड बुफे को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें – Ration Card: फ्री राशन योजना में सरकार ने क‍िया बड़ा बदलाव, अब केवल ये लोग ही उठा सकेंगे फायदा

डिस्‍को 22 –

-22-

अगर इस बार आप न्‍यू ईयर पर कुछ अलग और नया एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इम्परफेक्टो रूइन पब में जरूर जाएं। रूइन पब को र्न्‍य ईयर पार्टी को एनसीआर की सबसे रॉकिंग और हॉर्ट पार्टीज में से एक माना जाता है। यहां आप डिस्‍को नाइट को इंजॉय कर सकते है। पर ध्‍यान रखें कि 21 साल से कम उम्र के लोगों को यहां आने की अनुमति नहीं है। अगर आप महिला हैं, तो 2000 रूपए और पुरुष हैं, तो 3000 रूपए खर्च करने होंगे। वहीं कपल के लिए एंट्री फीस 5000 रूपए रखी गई है।

क्राउन प्‍लाजा –

ग्रेटर नोएड़ा में क्राउन प्‍लाजा अपने अद्भुत माहौल, बेहतरीन इंटीरियर और शानदार भोजन के लिए बहुत फेमस है। 31 दिसंबर की नाइट में आप रूह बैंड की लाइव परफॉर्मेंस का आनंद ले सकते हैं। यहां आपको कई तरह के बेवरेजिस के साथ क्‍यूजिन का भी मजा लेने का मौका मिलेगा। यहां दो लोगों के लिए टिकट की कीमत 16,999 रूपए है। अगर आपके साथ कोई युवा जाता है, तो अलग से 8,500 जमा करने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

ये भी पढ़ें – Income Tax: क्‍या इनकम टैक्‍स डिडक्‍शन की बढ़ेगी लिमिट? सैलरीड क्लास की बजट से 5 उम्मीदें

अयात्‍ती –

ग्रेटर नोएडा में स्थित अयात्‍ती न्‍यू ईयर पार्टी के लिए सबसे अच्‍छी जगहों में से एक है। यहां पर आप खूब सारी मस्‍ती और उत्‍साह के साथ नए साल का स्‍वागत कर सकते हैं। रॉकिंग म्‍यूजिक, लाइव गिग्‍स और स्टैंड अप कॉमेडी के साथ ही सेलेब्रिटी डीजे और लाइव म्‍यूजिक का लुत्‍फ उठाएं। अयात्‍ती ने न्‍यू ईयर के लिए कई पैकेज तैयार किए है, जिसमें बुफे, डिनर, अनलिमिटेड वाइन शामिल रहेगी। यहां न्‍यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए प्रति व्यक्ति को 3000 रुपए खर्च करने होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top