All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बड़े काम का है HDFC बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्ड, Paytm-Phonepe जैसे ई-वॉलेट में पैसे डालने पर मिलता है 1% कैशबैक, जानिए डिटेल

HDFC Bank Millennia Debit Card: एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए सभी ऑफलाइन स्पेंड और वॉलेट रीलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है.

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट के लिए Paytm, Mobikwik, Freecharge, Phonepe, Amazon Pay जैसे E-Wallet काफी लोकप्रिय हैं. इसमें लोग एक बार पैसे लोड करते हैं और छोटे-छोटे कई पेमेंट करते हैं. यह सुविधाजक भी है क्योंकि बार-बार ओटीपी या पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होते हैं. अगर आप भी आए दिन E-Wallet में मनी लोड करते हैं तो आपके लिए एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. दरअसल, इस कार्ड के जरिए किसी भी E-wallet में मनी लोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक मिलता है.

ये भी पढ़ें – सोने-चांदी के भाव में लगेंगे चार-चांद! नये साल में ’62 हजारी’ हो जाएगा गोल्ड, 80,000 तक चली जाएगी चांदी

मिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए सभी ऑफलाइन स्पेंड और वॉलेट रीलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. हालांकि आप साल में अधिकतम 4800 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा PayZapp और SmartBuy के जरिए स्पेंड करने पर 5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. सभी ऑनलाइन स्पेंड पर 2.5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. इस कार्ड के जरिए आप साल में चार बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. इस कार्ड पर 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज मिलता है.

कैशबैक प्वाइंट
>> 400 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन के लिए कैशबैक प्वाइंट अर्न किए जा सकते हैं.
>> प्रति माह प्रति कार्ड अधिकतम 400 कैशबैक प्वाइंट अर्न किए जा सकते हैं.
>> कैशबैक प्वाइंट को नेटबैंकिंग के जरिए 400 के मल्टीपल में रिडीम कर सकते हैं. मतलब आप 400, 800, 1200, 1600, 2000, 2400 आदि कैशबैक प्वाइंट ही रिडीम कर सकते हैं.
>> ट्रांजैक्शन करने के 90 दिनों के बाद कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
>> कैशबैक प्वाइंट को एक साल के अंदर रिडीम करना होगा. एक साल बाद आपका कैशबैक प्वाइंट लैप्स हो जाता है.
>> एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, फ्यूल, ज्वेलरी और अन्य बिजनेस सर्विस ट्रांजैक्शन के लिए कोई कैशबैक प्वाइंट नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें – साल के पहले दिन PNB ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए नई दरें

कैशबैक प्वाइंट को कैसे रिडीम करें
>> एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में लॉग इन करना होगा.
>> इसके बाद Cards सेक्शन में जाना होगा.
>> इसके बाद Debit Cards सेलेक्ट करना होगा.
>> अब Enquire पर क्लिक करना होगा. फिर CashBack Enquiry and Redemption में जाकर Account Number सेलेक्ट करना होगा.
>> अब Continue पर क्लिक कर 400 के मल्टीपल में कैशबैक प्वाइंट डालना होगा. रिडीम करने बाद ये अमाउंट आपके एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. यहां एक कैशबैक प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.

कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये (टैक्स छोड़कर) है.

कार्ड की लिमिट
>> एक दिन में इस कार्ड के जरिए एटीएम से 50 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं.
>> एक दिन में इस कार्ड के जरिए 3.5 लाख रुपये तक की डोमेस्टिक शॉपिंग कर सकते हैं.
>> एक दिन में इस कार्ड के जरिए 1 लाख रुपये तक की इंटरनेशनल शॉपिंग कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top