All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

साल के पहले दिन PNB ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए नई दरें

Pnb

FD Rates Hike: बैंक में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. पीएनबी ने एफडी और सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.

नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों को लेकर अच्छी खबर आई है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक पीएनबी (PNB) ने सेविंग्स अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) ब्याज दरों में इजाफा किया है. बता दें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक जमा की दरों में इजाफा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – Business Idea: कम लागत में शुरू करें प्रदूषण जांच केंद्र, होगी बंपर कमाई

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. बदलाव के बाद, पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है, जबकि एफडी की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा हुआ है.

RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.

ये भी पढ़ें – नया साल, नये नियम और फायदे! नई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, दूर होगी दिक्कत

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top