MP Weather : मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ने के साथ ही मावठा गिरने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मावठा गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.सागर,रायसेन,ग्वालियर,चंबल,रीवा, सतना,भोपाल, सीहोर,विदिशा,डिंडोरी, दतिया,उज्जैन, नीमच, मंदसौर,उज्जैन में घने कोहरे का यलो अलर्ट है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अशफाक का कहना है फिलहाल लोगों को 15 जनवरी तक बढ़ती ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उत्तर भारत से आ रही है सर्द हवाओं से मध्यप्रदेश में लगातार सर्दी बढ़ रही है. 2 से 3 दिनों तक इसी तरह से कोहरा और ठंड बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें – Weather Forecast Today: कैसा रहेगा आज का मौसम, यहां जानें यूपी, बिहार, दिल्ली का हाल
भोपाल. अब ठंड से पूरा मध्य प्रदेश कांप रहा है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश भी शीतलहर की चपेट में है. पूरे प्रदेश में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड है. कोहरा भी गजब ढा रहा है. राजधानी भोपाल सहित कई शहर कोहरे की चादर में लिपटे रहे.
भोपाल समेत प्रदेश भर में सर्दी का सितम जारी है.देश में दूसरे नम्बर पर भोपाल में घना कोहरा रहा.प्रदेश में सबसे घना कोहरा दतिया और भोपाल में रहा. राजधानी भोपाल में नए साल की पहली रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. 11 साल में पहली बार रात का तापमान सबसे कम रहा. पचमढ़ी की बीती रात प्रदेश में सबसे सर्द रही. वहां न्यूनतम तापमान 4.6डिग्री रिकॉर्ड हुआ. गुना,दतिया, रायसेन में कोल्ड डे रहा.
घने कोहरे में लिपटा रहा भोपाल के साथ पूरा मध्य प्रदेश
भोपाल पूरी रात कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. 2 जनवरी को पूरा भोपाल सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक सीजन के सबसे घने कोहरे में ढका रहा. इस दौरान विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 से 100 मीटर के बीच रही. प्रदेश में सबसे घना कोहरा दतिया और भोपाल में ही रहा. मौसम विभाग का कहना है आने वाले 2 से 3 दिन तक प्रदेश भर में इसी तरह से घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें – शाम के इन तीन घंटों में गाड़ी चलाना सबसे खतरनाक, इसी दौरान होते हैं 20% एक्सीडेंट
4 और 5जनवरी को मावठा गिरने संभावना
मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ने के साथ ही मावठा गिरने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मावठा गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.सागर,रायसेन,ग्वालियर,चंबल,रीवा, सतना,भोपाल, सीहोर,विदिशा,डिंडोरी, दतिया,उज्जैन, नीमच, मंदसौर,उज्जैन में घने कोहरे का यलो अलर्ट है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अशफाक का कहना है फिलहाल लोगों को 15 जनवरी तक बढ़ती ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उत्तर भारत से आ रही है सर्द हवाओं से मध्यप्रदेश में लगातार सर्दी बढ़ रही है. 2 से 3 दिनों तक इसी तरह से कोहरा और ठंड बने रहेंगे.
अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान
नौगाँव में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 7.8, खजुराहो 7, जबलपुर 8.4, दमोह 8.6, छिंदवाड़ा 9.6, सतना10 डिग्री, उमरिया 6.9, भोपाल 8.4, दतिया 7.8, गुना 6.4 ,ग्वालियर 7.4, इंदौर 9.1, रतलाम- शाजापुर- श्योपुर- शिवपुरी में 8 डिग्री, उज्जैन में 8.5, ग्वालियर में 7.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.