All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मोदी सरकार का बड़ा प्लान : 7 लाख घरों को देगी FREE डिश TV की सौगात, खुश हो उठे लोग

सरकार BIND प्रोजेक्ट के तहत दूरदर्शन (DD) और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की कायापलट करने जा रही है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत दोनों ही संस्थाओं को आधुनिक बनाया जाएगा.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार न्यूज व मनोरंजन चैनल दूरदर्शन (Doordarshan – DD) और ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio – AIR) की हालत में सुधार करने के लिए 2,539 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट और नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) के तहत सरकार की मंशा लोगों तक सही समाचार, शिक्षा और मनोरंजन पहुंचाने की है. बता दें कि BIND को सरकार की आर्थिक कार्य समिति ने साल 2021-22 से साल 2025-26 तक के लिए जारी किया है. सरकार ने कहा है कि इसके जरिए कई अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें –  BJP National Executive Meet: दिल्‍ली में जुटेंगे भाजपा दिग्‍गज, विधानसभा चुनावों की बनेगी रणनीति, नड्डा पर भी फैसला संभव

दूरदर्शन और एआईआर का संचालन प्रसार भारती द्वारा किया जाता है. सरकार चाहती है कि बदली ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ दूरदर्शन और AIR के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मॉर्डन किया जाए. इंफ्रा को अपडेट करने के लिए सरकार 2,539 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

होंगे कई बदलाव
दोनों की कंपनियों के पास मौजूद उपकरणों और स्टूडियो को मॉर्डन और उन्नत तकनीक से लैस किया जाएगा. ब्रॉडकास्टिंग को स्टैंडर्ड डेफिनेशन से हाई डेफिनेशन में किया जाएगा. यानी दूरदर्शन पर वीडियो की क्वालिटी अब और बेहतर हो जाएगी. साथ ही पुराने ट्रांसमीटर्स को बदल दिया जाएगा. सरकार नए FM ट्रांसमीटर्स लगाएगी और पहले से मौजूद FM ट्रांसमीटर्स को अपग्रेड किया जाएगा. ये अपग्रेड विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें –  India News: वर्ष 2024 तक देश में होंगे 10 हजार जनऔषधि केंद्र

फ्री डिश
सरकार देश के सुदूर, सीमावर्ती और जनजातीय इलाकों में लगभग 7 लाख डीडी फ्री डिश लगाएगी. इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा डायरेक्ट टू होम या DTH का विस्तार किया जाएगा. इन बदलावों में बेहतर क्वालिटी की सामग्री (कॉन्टेंट) बनाया जाएगा, ताकि इसे ज्यादा-से-ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा सके. पुराने स्टूडियो उपकरण व ओबी वैन को बदल दिया जाएगा. बता दें कि अभी दूरदर्शन के अंतर्गत 36 टीवी चैनल चलाए जाते हैं. इनमें से 28 रीजनल चैनल हैं. वहीं AIR के पास 500 ब्रॉडकास्टिंग सेंटर्स हैं.

बनेंगे रोजगार के मौके
सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ब्रॉडकास्टिंग इक्विपमेंट के निर्माण और फिर उन्हें लगाने में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पैदा होगा. इसके अलावा जब कॉन्टेंट की क्वालिटी सुधारी जाएगी और उसे बढ़ाया जाएगा तो देशभर में टीवी, रेडियो प्रोडक्शन और अन्य मीडिया संबंधित क्षेत्रों में लगे लोगों के पास भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार आएगा और उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top