Gold Silver Rate Today- सोने का भाव आज भी तेजी पर सवार और 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर संकेतों से चांदी का दाम आज गिर गया है.
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में सोना लगातार पांचवें सत्र में महंगा हुआ है, जबकि चांदी का रेट आज गिरा है. इस महीने में अब तक सोने का भाव 758 रुपये चढ़ चुका है. गुरुवार 5 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.19 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) आज 0.08 फीसदी लुढ़का है और 70 हजार प्रति किलोग्राम से नीचे आ गया है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.48 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं चांदी का रेट 0.88 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें – Amazon Layoff : अब 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेजन, 18 जनवरी से पता चलेगा किसका पत्ता कटा
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 09:25 बजे तक कल के बंद भाव से 108 रुपये तेज होकर 55,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55,794 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 55,920 रुपये तक गया. लेकिन, फिर थोड़ी मंदी आई. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 269 रुपये चढ़कर 55,799 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी आई 70 हजार से नीचे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी का भाव लाल निशान में कारोबार कर रहा है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 53 रुपये गिरकर 69,265 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का भाव आज 69,330 रुपये पर खुला. भाव एक बार 68,180 रुपये तक चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद यह 69,330 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 670 रुपये गिरकर 69,300 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी गिरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का रेट तेज हुआ है, लेकिन चांदी का भाव गिर गया है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 1.04 फीसदी बढ़कर 1,856.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Price) आज 0.92 फीसदी गिरकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर है.
ये भी पढ़ें – LIC Credit Card से जमा करें प्रीमियम, मिलेगा डबल बेनिफिट, 1 करोड़ तक का इंश्योरेंस अलग से
सर्राफा बाजार में भी तेजी
नई दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का हाजिर रेट 378 रुपये चढ़कर 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत बुधवार को 47 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी का कहना है कि डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है. सोना अपने छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. निवेशकों को इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है. इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों पर आगे के रुख का संकेत मिलेगा.