All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DGCA ने Air India को भेजा ‘कारण बताओ नोट‍िस’, पूछा- क्‍यों ना आप पर एक्‍शन ल‍िया जाए? मह‍िला पर पेशाब करने का मामला

air_inda

DGCA Air India Incident: डीजीसीए ने एयर इंड‍िया (Air India) की फ्लाइट सर्विस को नोटिस भेजकर यह भी कहा है क‍ि Air India के क्रू ने पूरे मामले को सही तरीके से हैंडल नहीं किया है. उस फ्लाइट के सभी पायलट और क्रू से जवाब मांगा गया है कि क्यों ना आप पर एक्शन ल‍िया जाए?

नई द‍िल्‍ली. हाल ही में एयर इंड‍िया (Air India) की फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री ने एक मह‍िला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा रुख अख्‍त‍ियार क‍िया है. इस मामले में डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया के प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर जवाब तलब क‍िया है. प्रबंधन से पूछा गया है कि आखिर कर्तव्यों का निर्वहन न करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?

ये भी पढ़ें – TAN Card: क्‍या होता है टैन कार्ड, यह PAN से कितना अलग है और किसे बनवाना जरूरी होता है?

डीजीसीए ने एयर इंड‍िया (Air India) की फ्लाइट सर्विस को नोटिस भेजकर यह भी कहा है क‍ि एयर इंडिया क्रू ने पूरे मामले को सही से हैंडल नहीं किया है. उस फ्लाइट के सभी पायलट और क्रू से जवाब मांगा गया है कि आप पर एक्शन क्यूं ना ल‍िया जाए?

डीजीसीए के नोटिस में कहा गया है, ‘प्रथम दृष्टया यह सामने आता है कि एक अनियंत्रित यात्री को बोर्डिंग के दौरान संभालने से संबंधित प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है. संबंधित एयरलाइन का आचरण अव्यावसायिक प्रतीत होता है और यही वजह है कि इस तरह की विफलता हुई है.’

ये भी पढ़ें – Aadhaar से जुड़ी किसी भी शिकायत का अब चुटकियों में होगा समाधान, UIDAI ने बता दी आपके काम की बात

बताते चलें क‍ि डीजीसीए की तरफ से एयर इंडिया को यह नोटिस गत 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में पेशाब करने की घटना के मामले में भेजा गया है. नोटिस में यह भी दावा किया गया है कि महिला यात्री और पुरुष यात्री के बीच समझौता हो गया है, क्योंकि महिला यात्री की तरफ से दिया गया अनुरोध बाद में वापस ले लिया गया था. एयर इंडिया ने महिला का पूरा किराया भी वापस कर दिया है. साथ ही ऐसा करने वाले शख्स पर यात्रा को लेकर प्रतिबंध भी लगा दिया है. लेक‍िन नोटिस मामले में एयर इंडिया की तरफ से अभी तक कोई ज्‍यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top