Vande Bharat Train stone pelting: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन पर पश्चिम बंगाल में फिर से मंगलवार को पथराव की घटना सामने आई है,इस बार ये घटना सिलिगुड़ी में हुई है, जिससे कोच का शीशा चटक गया। गौर हो इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को किसी ने पत्थर फेंका था। वहीं इस मामले पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का बयान सामने आया है, उन्होंने बिहार का जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें–पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरू किया TMC का नया अभियान ‘दिदीर सुरक्षा कवच’
ममता बनर्जी ने बिहार के लोगों के परेशान होने की आशंका व्यक्त की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि बिहार के लोग हो सकता है कि परेशान हों क्योंकि उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं मिली है।
ट्रेन पर पथराव की घटनाओं को बिहार से जोड़ा
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले हुए बेनकाब, रेलवे के CCTV कैमरे में कैद हुई पत्थरबाजों की तस्वीर
ममता बनर्जी ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) पर पराव की घटनाओं को बिहार से जोड़ दिया उन्होंने कहा,”हो सकता है कि बिहार के लोग वंदे भारत ट्रेन नहीं मिलने से परेशान हों। उन्हें ट्रेन नहीं मिली है क्योंकि वे भाजपा के साथ नहीं हैं। जो लोग फेक न्यूज फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी’
ममता बोलीं- वंदे मातरम एक पुरानी ट्रेन है
ये भी पढ़ें– Supreme Court on Demonetisation: नोटबंदी पर सरकार का फैसला सही, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी याचिकाएं
ममता बनर्जी ने वंदे भारत पर पथराव को लेकर झूठा प्रचार करने के लिए भाजपा पर हमला बोला इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे मातरम एक पुरानी ट्रेन है नए इंजन के साथ केवल नया रूप दिया गया है।
वंदे भारत पर पथराव को लेकर बंगाल की सियासत में उबाल
इससे पहले सोमवार को भी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई रेलवे मामले की जांच में जुटी है। रेलवे के अनुसार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी किया। इससे ट्रेन के शीशे टूट गए हैं। हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। वहीं वंदे भारत पर पथराव को लेकर बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है और बीजेपी ने घटना की एनआईए जांच की मांग की है तो tmc ने इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताया है।