All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अब कहीं भी, कभी भी बुक करें रिपब्लिक डे परेड की टिकट, देखें सबसे आसान प्रोसेस

Republic Day 2023: अगर आप भी इस बार अपने पूरे परिवार के साथ गणतंत्र दिवस समारोह देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक बहुत ही अच्छी खबर है. जी हां, अब गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आप अपने घर से ही आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

Republic Day 2023: देश के 74वें गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और देश के वीर जवानों के अदम्य साहस को साक्षात देखते हैं. अगर आप भी इस बार अपने पूरे परिवार के साथ गणतंत्र दिवस समारोह देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक बहुत ही अच्छी खबर है. जी हां, अब गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आप अपने घर से ही आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: सरकार ने बदल दिए HRA पाने के नियम, जानिए आपको अब मिलेगा या नहीं मिलेगा हाउस रेंट अलाउंस

रक्षा राज्य मंत्री ने लॉन्च किया आमंत्रण पोर्टल

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 6 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली में आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) को लॉन्च किया. इस पोर्टल के जरिए आप सिर्फ गणतंत्र दिवस समारोह की ही नहीं बल्कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. पोर्टल के लॉन्च पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि ये आमंत्रण पोर्टल लोगों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट खरीदना आसान बना देगा और छपाई में उपयोग होने वाले कागज की बड़ी मात्रा की बचत करेगा. उन्होंने कहा कि ये पोर्टल गणतंत्र दिवस समारोह को और ज्यादा सुरक्षित भी बनाएगा.

कैसे बुक करें टिकट

  • गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आमंत्रण पोर्टल की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और घर का पता डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करना होगा.
  • अब आपको ओटीपी डालना है. ओटीपी डालने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले उस कैटेगरी को चुनना है, जिसके लिए आप टिकट खरीदना चाहते हैं.
  • कैटेगरी चुनने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है.
  • पेमेंट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी ई-टिकट आ जाएगी. इस ई-टिकट को डाउनलोड कर लें और अपने फोन में सेव कर लें.

ये भी पढ़ें – IRCTC Tour Package: सिर्फ ₹8375 में करिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, खाना-पीना रहना सब फ्री, जानिए पैकेज की डिटेल

एक बार में बुक किए जा सकते हैं अधिकतम 10 टिकट

बताते चलें कि आप एक बार में अधिकतम 10 टिकट बुक कर सकते हैं. आमंत्रण पोर्टल पर गणतंत्र दिवस समारोह की टिकट सिर्फ 24 जनवरी तक ही बुक की जा सकती है. गणतंत्र दिवस समारोह में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ अपनी ऑरिजिनल आईडी रखना जरूरी है. इसके साथ ही आपके लिए एक बात और जानना बहुत जरूरी है कि बुक की गई टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है और न ही ट्रांसफर किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top