All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

7th Pay Commission: सरकार ने बदल दिए HRA पाने के नियम, जानिए आपको अब मिलेगा या नहीं मिलेगा हाउस रेंट अलाउंस

home

7th Pay Commission- हाउस रेंट अलाउंस (HRA) से जुड़े नियमों में वित्‍त मंत्रालय ने बदलाव कर दिया है. नए नियमों के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी कुछ मामलों में HRA के लिए योग्य नहीं होंगे. केंद्रीय कर्मचारियों को 8 से 24 फीसदी तक एचआरए दिया जाता है.

नई दिल्‍ली. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) के नियमों में बदलाव कर दिया है. नए रूल लागू होने के बाद अब कुछ कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस नहीं मिलेगा. अगर कोई वेतनभोगी किराए के घर में रहता है, तो उसे हाउस रेंट अलाउंस मिलता है. एचआर पर टैक्स छूट भी मिलती है. हाउस रेंट अलाउंस सैलरी का अच्‍छा-खासा हिस्‍सा होता है.

ये भी पढ़ें – Tax पेयर्स की खुशी के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कहा-10 तरह से ले सकते हैं छूट

वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के एचआरए के नियमों में बदलाव की जानकारी दी है. ऐसे में अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि अब आपको एचआरए लेने के लिए किन शर्तों का पालन करना होगा. नए नियमों के अनुसार अब अगर कर्मचारी दूसरे सरकारी कर्मचारी को दिए गए सरकारी आवास को शेयर करता है, तो वे एचआरए पाने के हकदार नहीं हैं.

अगर कर्मचारी के माता-पिता, बेटे या बेटी को केंद्र या राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और सेमी-गवर्मेंट ऑर्गनाइजेशन जैसे नगर निगम, पोर्ट ट्रस्ट, नेशनलाइज्ड बैंक, LIC आदि ने मकान अलॉट किया है और वह उसमें रह रहा है तो भी उसे अब हाउस रेंट अलाउंस नहीं मिलेगा.

पति या पत्‍नी को मिला है सरकारी आवास तो भी नहीं मिलेगा एचआरए
अगर सरकारी कर्मचारी के जीवनसाथी को ऊपर बताई गई किसी इकाई ने घर दिया है, और वह उस घर में रह रहा है या फिर किराए पर अलग रह रहा है तो भी अब उसे सरकार किराए का भुगतान नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें – IRCTC Tour Package: सिर्फ ₹8375 में करिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, खाना-पीना रहना सब फ्री, जानिए पैकेज की डिटेल

क्‍या है एचआरए
एचआरए या हाउस रेंट अलाउंस एक कर्मचारी के वेतन का एक हिस्सा है जो नियोक्ता द्वारा किराए के आवास के लिए किए गए खर्च के लिए दिया जाता है. HRA क्लेम केवल वेतनीभोगी व्‍यक्ति ही कर सकता है. जिस घर में सैलरीड इंडिविजुअल रह रहा है वह किराए का होना चाहिए. खुद के घर में रहने पर इसका लाभ नहीं मिलता है. एचआरए तभी मिलता है जब रेंट सैलरी का 10 फीसदी से ज्यादा होता है.

सरकार इतना देती है HRA
कोई भी सरकारी वेतनभोगी व्यक्ति जो किराये के घर में रह रहा है, उसके घर से जुड़े खर्च को 3 कैटेगरी, X, Y और Z में बांटा गया है.. ‘X’ कैटेगरी 50 लाख और उससे अधिक जनसंख्या वाले एरिया के लिए है. यहां 7वें वेतन आयोग के तहत HRA 24% दिया जाता है. ‘Y’ 5 लाख से 50 लाख के बीच आबादी वाले एरिया के लिए है. यहां 16 फीसदी एचआरए दिया जाता है. जहां आबादी 5 लाख से कम है, वह Z कैटेगरी में आता है और 8 हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top