All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

विदेशी निवेशकों का भरोसा घटा, FPI ने हफ्ते भर में शेयर बाजारों से निकाले ₹5,900 करोड़

FPI Investment: मॉर्निंगस्टार इंडिया के मैनेजर रिसर्च और एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड संक्रमण फिर फैलने और अमेरिका में मंदी की चिंता की वजह से एफपीआई भारत जैसे उभरते बाजारों से दूरी बना रहे हैं.’’

नई दिल्ली. विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों को लेकर भरोसा कम हो रहा है. दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने और अमेरिका में मंदी की चिंता के बीच जनवरी के पहले सप्ताह में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजारों से 5,900 करोड़ रुपये निकाले हैं.

ये भी पढ़ें – Share Market Tips: पहले इस शेयर ने बना द‍िया करोड़पत‍ि, अब कर रहा कंगाल; ₹715 से ग‍िरकर 26 पर आया

पिछले कुछ सप्ताह से फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने भारतीय बाजारों को लेकर सतर्क रुख अपनाया हुआ है. कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आगे चलकर ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) की वृद्धि की चिंता के अलावा वैश्विक स्तर पर ऊंची ब्याज दरों और तीसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजे कमजोर रहने की संभावना से एफपीआई के रुख में उतार-चढ़ाव रहेगा.

एफपीआई पिछले लगातार 11 सत्रों से बिकवाल बने हुए हैं
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 2 से 6 जनवरी के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 5,872 करोड़ रुपये निकाले हैं. वास्तव में एफपीआई पिछले लगातार 11 सत्रों से बिकवाल बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 14,300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इससे पहले एफपीआई ने दिसंबर में शेयरों में 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,239 करोड़ रुपये डाले थे.

ये भी पढ़ें – Gold Price: सोने पे सुहागा, भाव जोर से भागा! गोल्ड में तेजी जारी, जानिए अब कीमत कहां तक जाएगी?

FPI ने बीते साल शुद्ध रूप से 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी की
कुल मिलाकर बीते साल यानी 2022 में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में वृद्धि, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जिंसों के ऊंचे दाम और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बीते साल एफपीआई बिकवाल रहे.

कोविड संक्रमण और अमेरिका में मंदी की चिंता
मॉर्निंगस्टार इंडिया के मैनेजर रिसर्च और एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड संक्रमण फिर फैलने और अमेरिका में मंदी की चिंता की वजह से एफपीआई भारत जैसे उभरते बाजारों से दूरी बना रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें – Ganga Vilas: तैरते हुए 5 स्टार में होटल में बैठकर ‘गंगा दर्शन’! सबसे लंबे रिवर क्रूज में मिलेंगी महल जैसी सुविधाएं, किराया सिर्फ…

ताइवान और इंडोनेशिया के बाजारों में भी एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक
जनवरी के पहले सप्ताह में शेयरों के अलावा एफपीआई ने डेट या बॉन्ड बाजार से भी 1,240 करोड़ रुपये की निकासी की है. भारत के अलावा ताइवान और इंडोनेशिया के बाजारों में भी एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहा है. हालांकि फिलिपीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड के बाजारों में उनका प्रवाह सकारात्मक रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top