All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ganga Vilas: तैरते हुए 5 स्टार में होटल में बैठकर ‘गंगा दर्शन’! सबसे लंबे रिवर क्रूज में मिलेंगी महल जैसी सुविधाएं, किराया सिर्फ…

Ganga Vilas: 10 जनवरी को बनारस में गंगा नदी से ब्रह्मपुत्र नदी डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज शुरुआत होगी. 3200 किलोमीटर की यह यात्रा 50 दिन में पूरी होगी. गंगा विलास क्रूज, जो 22 दिसंबर को कोलकाता के तट से 32 स्विस आगंतुकों के साथ रवाना हुआ था, 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा.

नई दिल्ली. बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में पहुंचने वाले करोड़ श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डूबकी लगाते हैं और यहां बोटिंग का आनंद लेते हैं लेकिन अब उन्हें गंगा दर्शन का अनोखा और अद्भूत आनंद लेने का मौका मिलेगा. क्योंकि अब आप गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) के जरिए गंगा नदी की लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. 10 जनवरी को बनारस में गंगा नदी से शुरू होकर ब्रह्मपुत्र नदी डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा की शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ेंDelete Paytm Account: फोन खो जाने पर कोई चिंता नहीं, ऐसे डिलीट करें Paytm Account

इस क्रूज सर्विस का कैंपेन 2018 से किया जा रहा था और इसे 2020 में लॉन्च किया जाना था. हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण परियोजना में देरी हुई. 50 दिनों के इस सफर में लग्जरी बोट गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित भारत में 27 नदी प्रणालियों के साथ 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगी.

रिवर क्रूज में मिलेंगी लग्जरी होटल की सुविधाएं
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा था “यह दुनिया में एक अनूठा क्रूज होगा और भारत में बढ़ते क्रूज पर्यटन का प्रतिबिंब होगा. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं.”

उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रवक्ता के अनुसार गंगा विलास क्रूज, जो 22 दिसंबर को कोलकाता के तट से 32 स्विस आगंतुकों के साथ रवाना हुआ था, 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगा. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार गंगा विलास की क्षमता 80 यात्रियों की है. यह बोट एक शानदार नदी क्रूजर है जिसमें 18 सुइट और सभी आवश्यक सुविधाएं हैं.

ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: सरकार ने बदल दिए HRA पाने के नियम, जानिए आपको अब मिलेगा या नहीं मिलेगा हाउस रेंट अलाउंस

रेस्तरां और स्पा समेत कई सुविधाएं
इस क्रूज पर एक शानदार रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी होगा. मेन डेक पर इसके 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर हैं. अधिकारियों के अनुसार, ऊपरी डेक की बाहरी सेटिंग में रियल टीक स्टीमर कुर्सियों और कॉफी टेबल के साथ एक बार शामिल है जो यात्रियों को एक तरह का क्रूज अनुभव प्रदान करने के लिए पर्याप्त हैं. जहाज पर 18 सुंदर ढंग से सजाए गए सुइट हैं. इनका निर्माण एक विशिष्ट शैली में किया गया है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन एजेंसी के प्रतिनिधियों के अनुसार, ये कई प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित हैं जैसे शॉवर के साथ बाथरूम, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, एक तिजोरी, धूम्रपान अलार्म, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गंगा नदी पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के टिकट की कीमत कितनी है. लेकिन कंपनी अंतरा ने बताया “अतुल्य बनारस” पैकेज का किराया मूल्य ₹ 1,12,000 से शुरू होता है. 4 दिवसीय यात्रा वाराणसी और कैथी के बीच होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top