All for Joomla All for Webmasters
खेल

इस स्टार ऑलराउंडर ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंकाया, फैंस में छाई मायूसी की लहर

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इससे फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है.

Dwayne Pretorius announced his retirement: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. प्रिटोरियस ने अपने दम पर साउथ अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके संन्यास लेते ही फैंस ही मायूसी की लहर दौड़ गई है. 

ये भी पढ़ें-IND vs SL: रोहित-विराट की वापसी से Playing 11 में होंगे बदलाव, पहले ODI में बदलेगी टीम इंडिया!

इस ऑलराउंडर ने लिया संन्यास 

स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अफ्रीका के लिए साल 2016 में डेब्यू करने के बाद से ही 30 टी20 मैच, 27 वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वह दो वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-Budget 2023-24: जल्दी करें ये काम वरना कटकर आएगी अकाउंट में जनवरी की सैलरी

भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच 

ड्वेन प्रिटोरियस ने भारत के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में ही अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में प्रिटोरियस ने सूर्यकुमार यादव को 8 रन पर आउट कर दिया था.

इन लोगों को बोला थैंक्स 

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि वो अपने बाकी के करियर में पूरा ध्यान टी20 और बाकी के शॉर्ट फॉर्मेट पर लगाना चाहते हैं. 33 साल के इस प्लेयर ने अपने कोचों, टीम के साथियों और परिवार को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और फाफ डु प्लेसिस के लिए विशेष धन्यवाद दिया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top