All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर कोहरे का कहर: कन्‍नौज में निजी स्‍लीपर बस पलटी, उन्‍नाव में डीसीएम-बस की टक्‍कर, सात ने गंवाई जान

यूपी में सर्दी का सितम लगातार जारी है। ठंड से जहां ठिठुरन बढ़ी है वहीं घने कोहरे ने दुर्घटनाओं का ग्राफ भी अचानक से बढ़ा दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर कोहरे का कहर बरपा है। कन्‍नौज में जहां एक निजी स्‍लीपर बस कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे से नीचे गिर गई तो वहीं उन्‍नाव में एक डीसीएम की नेपाल जा रही बस से भिड़ंत हो गई। कन्‍नौज हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि उन्‍नाव हादसे में एक महिला समेत चार लोगों ने जान गंवाई है। कन्‍नौज हादसे में 17 यात्री घायल हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे यह निजी बस दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। घने कोहरे के कारण कन्‍नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव के पास बस अचानक बेकाबू होकर एक्‍सप्रेस वे से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में बस के परखच्‍चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हैं। 

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस हादसे में मरने वालों में संजना बाजपेई ( उम्र 25 साल) पत्नी अभिषेक निवासी कृष्णानगर रायबरेली, देवांश (उम्र 11 साल) पुत्र संत बाजपेई निवासी कृष्णानगर रायबरेली 

ये भी पढ़ें – अर्थशास्त्रियों ने फरवरी में पेश होने वाले बजट से जताई ये उम्मीद, रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत

और अनीता (उम्र 50 साल) पत्नी संजीव तिवारी निवासी देवानन्दपुर रायबरेली शामिल हैं। 

वहीं उन्‍नाव में एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास डीसीएम और तेज रफ्तार स्‍लीपर बस की टक्‍कर हो गई। बताया जा रहा है आलू लादकर लखनऊ ले जा रहा डीसीएम का ड्राइवर नशे में था। उसने नेपाल जा रही स्‍लीपर बस में टक्‍कर मार दी। इस दुर्घटना में बस में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। डीसीएम से टक्‍कर में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें – Today Gold Price : ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा सोना, आज 328 रुपये तेजी, चेक करें लेटेस्‍ट गोल्‍ड-सिल्‍वर रेट

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भोर में करीब तीन बजे हुआ। स्‍लीपर बस राजकोट से नेपाल जा रही थी। इसमें 80 यात्री सवार थे। घायलों में से एक को लखनऊ और अन्‍य को उन्‍नाव के अस्‍पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर उन्‍नाव के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top